Electric Vehicle की खुदरा बिक्री में 25.5% का उछाल, FADA ने जारी किए आंकड़े

पैसेंजर और कमर्शियल EV की बिक्री नवंबर में 25.5 फीसदी बढ़कर 1,52,606 यूनिट हो गई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइड डीलर एसोसिएशन (FADA) ने आज गुरुवार को ये आंकड़े जारी किए हैं। पिछले साल नवंबर में कुल ईवी खुदरा बिक्री 1,21,596 यूनिट रही थी।

अपडेटेड Dec 07, 2023 पर 7:52 PM
Story continues below Advertisement
इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की रिटेल बिक्री में नवंबर महीने में अच्छा-खासा उछाल देखने को मिला है।

Electric Vehicle : इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की रिटेल बिक्री में नवंबर महीने में अच्छा-खासा उछाल देखने को मिला है। पैसेंजर और कमर्शियल EV की बिक्री नवंबर में 25.5 फीसदी बढ़कर 1,52,606 यूनिट हो गई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइड डीलर एसोसिएशन (FADA) ने आज गुरुवार को ये आंकड़े जारी किए हैं। पिछले साल नवंबर में कुल ईवी खुदरा बिक्री 1,21,596 यूनिट रही थी।

टू-व्हीलर की बिक्री करीब 19% बढ़ी

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री नवंबर में 18.82 फीसदी बढ़कर 91,243 यूनिट रही, जो नवंबर 2022 में 76,791 यूनिट थी। आंकड़ों के अनुसार, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की बिक्री इस माह में 32.37 फीसदी बढ़कर 53,766 यूनिट रही, जो 2022 में समान माह में 40,619 यूनिट रही थी।


पैसेंजर और कमर्शियल EV के आंकडे़

इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल की खुदरा बिक्री नवंबर माह में 77.35 फीसदी की वृद्धि के साथ 7,064 यूनिट रही, जो नवंबर 2022 में 3,983 यूनिट थी। इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल यानी ई-बस की खुदरा बिक्री नवंबर 2023 में 162 फीसदी वृद्धि के साथ 533 यूनिट रही, जो पिछले साल समान माह में 203 यूनिट रही थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।