Credit Cards

Global NCAP 2033 : कार सेफ्टी में इन कारों का दबदबा, क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग

Global NCAP 2033 : यहां 2023 की टॉप सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में ऐसी कारें शामिल हैं, जिन्होंने कार क्रैश टेस्ट के दौरान फुल 5 स्टार NCAP रेटिंग प्राप्त की है। इन व्हीकल्स ने न केवल अपनी बिल्ट क्वालिटी साबित की, बल्कि कस्टमर्स का भरोसा भी जीता

अपडेटेड Dec 27, 2023 पर 2:52 PM
Story continues below Advertisement
भारत में ऑटो सेगमेंट में पिछले कुछ सालों में मजबूत ग्रोथ देखी गई है।

Global NCAP 2033 : भारत में ऑटो सेगमेंट में पिछले कुछ सालों में मजबूत ग्रोथ देखी गई है। आज के समय में कार खरीदने से पहले कस्टमर्स लेटेस्ट फीचर्स और इंजन के अलावा सेफ्टी फीचर्स का भी ध्यान भी रखते हैं। ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP) ने भी देश में कार सुरक्षा को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसने इस साल कई व्हीकल्स की टेस्टिंग की है। यहां हमने क्रैश टेस्ट में फुल सेफ्टी रेटिंग प्राप्त करने वाली टॉप कारों की लिस्ट दी है। इस लिस्ट की मदद से आपको अधिक सुरक्षा वाली कार का चयन करने में मदद मिलेगी।

यहां 2023 की टॉप सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में ऐसी कारें शामिल हैं, जिन्होंने कार क्रैश टेस्ट के दौरान फुल 5 स्टार NCAP रेटिंग प्राप्त की है। इन व्हीकल्स ने न केवल अपनी बिल्ट क्वालिटी साबित की, बल्कि कस्टमर्स का भरोसा भी जीता। यहां उन टॉप कारों की लिस्ट दी गई है जो ग्लोबल NCAP की कार सेफ्टी लिस्ट में टॉप पर हैं।

Tata Safari and Harrier Facelift


इस लिस्ट में Harrier और Safari फेसलिफ्ट दोनों ही टॉप पर हैं। इन किंग साइज एसयूवी को घरेलू कार निर्माता टाटा ने इसी साल लॉन्च किया था। दोनों वाहनों को सेफ्टी टेस्ट के लिए भेजा गया था, और GNCAP द्वारा किए गए कार क्रैश टेस्ट के दौरान उन्हें पूरे नंबर मिले।

Hyundai Verna 2023

दक्षिण कोरियाई कार कंपनी Hyundai ने अपने भरोसेमंद प्रोडक्ट्स में से एक Verna को भी क्रैश टेस्ट के लिए भेजा था। टेस्टिंग के दौरान इस गाड़ी को सभी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलीं। कंपनी ने इस साल मार्च में सेडान का नेक्स्ट-जेन वर्जन लॉन्च किया था। इसे 10.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था और इसकी कीमत टॉप मॉडल के लिए 17.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Volkswagen Virtus और Skoda Slavia

सेडान सेगमेंट में सेफ्टी पर भी Volkswagen और Skoda Slavia दोनों का दबदबा है। GNCAP द्वारा क्रैश टेस्ट के दौरान उनके प्रोडक्ट्स Virtus और Slavia ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इन दोनों ने सेफ्टी रेटिंग में पूरे अंक हासिल किए, यह सब उनके भरोसेमंद MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म की बदौलत है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।