ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड के ई-मोबिलिटी डिवीजन ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। इस नए फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम एम्पीयर नेक्सस (Ampere Nexus) है। इसकी चेन्नई में शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपये रखी गई है। ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ञफिसर (सीईओ) के विजय कुमार ने यहां एक इवेंट में प्रोडक्ट को औपचारिक रूप से बाजार में उतारा।
Ampere Nexus में 30% अतिरिक्त बैटरी लाइफ
शनिवार को कंपनी के एक बयान में कहा गया कि लॉन्च के बाद, ई-स्कूटर चेन्नई में एम्पीयर के 11 टचपॉइंट्स में उपलब्ध होगा। एम्पीयर नेक्सस को पूरी तरह से कंपनी के तमिलनाडु के रानीपेट स्थित प्लांट में डिजाइन और विकसित किया गया है। यह 30 फीसदी अतिरिक्त बैटरी लाइफ और ‘मिड-माउंट’ शक्तिशाली ड्राइव प्रदान करता है।
Ampere Nexus में मिलेंगे चार कलर ऑप्शन
बयान के अनुसार, स्कूटर की शोरूम कीमत 1,09,000 रुपये है और यह कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ये कलर ऑप्शन ज़ांस्कर एक्वा, इंडियन रेड, लूनर व्हाइट और स्टील ग्रे हैं।ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ञफिसर (सीईओ) के विजय कुमार ने यहां एक इवेंट में प्रोडक्ट को औपचारिक रूप से बाजार में उतारा।