Credit Cards

Harley-Davidson X440 में क्या है खास? 5 ऐसी खूबियां जो इस बाइक को बनाती है शानदार

Harley-Davidson X440 में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एलईडी लाइटिंग, मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए एक यूएसबी पोर्ट और 3.5 इंच टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, सर्विस इंडिकेटर और साइड-स्टैंड अलर्ट देखा जा सकता है

अपडेटेड Jul 04, 2023 पर 4:00 PM
Story continues below Advertisement
Harley-Davidson ने आखिरकार अपनी सबसे सस्ती बाइक X440 को लॉन्च कर दिया है।

Harley-Davidson ने आखिरकार अपनी सबसे सस्ती बाइक X440 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के साथ मिलकर तैयार किया गया है। अगर आप इस बाइक को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज यानी 4 जुलाई से 5000 रुपये का भुगतान करके इसे बुक कर सकते हैं। बाइक की डिलीवरी अक्टूबर 2023 से शुरू होगी। कंपनी के मुताबिक X440 बाइक को मौजूदा हार्ले-डेविडसन डीलरशिप और कुछ चुनिंदा हीरो मोटोकॉर्प आउटलेट्स पर उपलब्ध होगी। हमने यहां इस बाइक फीचर्स, कीमत और वेरिएंट्स समेत पूरी डिटेल दी है। आइए जानते हैं इसमें क्या खास है।

WhatsApp Image 2023-07-04 at 3.42.09 PM

 


कीमत और वेरिएंट्स

हार्ले-डेविडसन ने X440 को तीन वेरिएंट्स-Denim, Vivid and S में लॉन्च किया है। Denim वेरिएंट की कीमत 2.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके अलावा, Vivid वेरिएंट की कीमत 2.49 लाख रुपये और S वेरिएंट की कीमत 2.69 लाख रुपये रखी गई है।

WhatsApp Image 2023-07-04 at 3.42.14 PM

एंट्री-लेवल डेनिम वैरिएंट मस्टर्ड पेंट स्कीम में स्पोक व्हील्स के साथ उपलब्ध होगा। वहीं, विविड वेरिएंट को दो डुअल-टोन पेंट स्कीम यानी मेटैलिक थिक रेड और मेटैलिक डार्क सिल्वर में खरीदा जा सकता है और यह अलॉय व्हील के साथ आता है। इसके अलावा, रेंज-टॉपिंग एस वेरिएंट को 3डी ब्रांडिंग और प्रीमियम फिनिश के साथ डेनिम ब्लैक कलर टोन में पेश किया गया है।

Harley-Davidson X440 का इन बाइक्स से होगा मुकाबला

कीमत के लिहाज से हार्ले-डेविडसन X440 का मुकाबला पॉपुलर रॉयल एनफील्ड बाइक - Classic 350 और Meteor 350 से होगा। Classic 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.93 लाख रुपये और Meteor 350 की कीमत 2.04 लाख रुपये से शुरू होती है। रॉयल एनफील्ड के अलावा, हार्ले-डेविडसन X440 के टक्कर में Honda H’ness CB350 (2.10 लाख रुपये) Jawa 42 (1.72 लाख रुपये) और Yezdi Roadster (2.01 लाख रुपये) जैसे बाइक्स भी मार्केट में उपलब्ध हैं।

इंजन से जुड़ी डिटेल

 

हार्ले-डेविडसन X440 के लिए एयर-ऑयल कूल्ड 440cc सिंगल-सिलेंडर इंजन हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन ने मिलकर तैयार किया है। इंजन का कुल आउटपुट 27bhp और टॉर्क आउटपुट 38Nm है। पावरट्रेन को असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

हार्डवेयर

ByBre ब्रेकिंग सिस्टम के साथ नई हार्ले-डेविडसन में 320 मिमी फ्रंट डिस्क और पीछे 240 मिमी डुअल-चैनल एबीएस दिया गया है। इसमें KYB USB 43mm फ्रंट फोर्क्स हैं जबकि रियर में 7-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल के साथ गैस-फिल्ड ट्विन शॉक्स हैं। X440 में फ्रंट में 18-इंच और 100/90 सेक्शन के साथ MRF जैपर हाइक टायर मिलते हैं, जबकि पीछे 17-इंच 140/70 टायर दिया गया है। बाइक की हाइट 805 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी और फ्यूल कैपिसिटी 13.5 लीटर है।

WhatsApp Image 2023-07-04 at 3.42.36 PM

मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

हार्ले-डेविडसन X440 में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एलईडी लाइटिंग, मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए एक यूएसबी पोर्ट और 3.5 इंच टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, सर्विस इंडिकेटर और साइड-स्टैंड अलर्ट देखा जा सकता है। इसके अलावा बाइक में एप्लिकेशन सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।