HMSI ने GL1800 Gold Wing और CBR1000RR बाइक्स को मंगाया वापस, फ्यूल पंप में खराबी की आशंका

HMSI ने एक बयान में कहा कि दिसंबर 2017 और दिसंबर 2023 के बीच निर्मित होंडा GL1800 गोल्ड विंग बाइक्स में यह खराबी हो सकती है। इसके अलावा, सितंबर 2017 और अप्रैल 2020 के बीच निर्मित CBR1000RR बाइक्स भी इससे प्रभावित हैं

अपडेटेड Mar 09, 2024 पर 2:45 PM
Story continues below Advertisement
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी GL1800 गोल्ड विंग और CBR1000RR बाइक को ग्राहकों से वापस मंगाया है।

Honda Motorcycle and Scooter India : टू-व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी GL1800 गोल्ड विंग और CBR1000RR बाइक को ग्राहकों से वापस मंगाया है। कंपनी का कहना है कि खराब फ्यूल पंपों की जांच करने और उन्हें बदलने के लिए इन बाइक्स को वापस मंगाने का फैसला लिया गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिसंबर 2017 और दिसंबर 2023 के बीच निर्मित होंडा GL1800 गोल्ड विंग बाइक्स में यह खराबी हो सकती है। इसके अलावा, सितंबर 2017 और अप्रैल 2020 के बीच निर्मित CBR1000RR बाइक्स भी इससे प्रभावित हैं।

GL1800 गोल्ड विंग और CBR1000RR बाइक में क्या है खराबी?

हालांकि, HMSI ने यह नहीं बताया है कि इसके तहत कितनी बाइक्स को वापस मंगाया गया है। कंपनी ने कहा, "फ्यूल पंप इम्पेलर्स को गलत तरीके से ढाला गया होगा, जिससे वे खराब हो सकते हैं और इसके चलते फ्यूल पंप फेल हो सकता है। अगर फ्यूल पंप मॉड्यूल काम करना बंद कर दे, तो हो सकता है इंजन चालू ना हो या राइडिंग के दौरान इंडिकेशन के बिना यह बंद हो जाए।" इसमें कहा गया है कि फ्यूल पंप की जांच और रिप्लेसमेंट पूरे भारत में बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप पर किया जाएगा।


दिसंबर 2023 में इन बाइक्स को मंगाया गया था वापस

HMSI ने इससे पहले दिसंबर 2023 में भी अपनी बाइक H'ness CB350 और CB350RS को ग्राहकों से वापस मंगाने का ऐलान किया था। इन बाइक्स को मॉडल के पिछले स्टॉप लाइट स्विच के रबर वाले हिस्से के उत्पादन में गड़बड़ी के चलते वापस मंगाया गया। इसमें पानी घुसने और जंग लगने की आशंका जताई गई थी। कंपनी ने कहा था कि इन खराब कलपुर्जों को बदलने का काम कंपनी द्वारा बिल्कुल मुफ्त में किया जाएगा।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #Auto

First Published: Mar 09, 2024 2:45 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।