Credit Cards

Honda SP 160 बाइक 1.17 लाख रुपये में लॉन्च, Pulsar P150, Apache RTR 160 से होगा मुकाबला

Honda SP160 को दो वेरिएंट में पेश किया जा रहा है। सिंगल डिस्क वर्जन की कीमत 1.18 लाख रुपये है और इसमें 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक मिलता है, जबकि डीलक्स वेरिएंट 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक के साथ 1.22 लाख रुपये में आता है। दोनों में 276 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है

अपडेटेड Aug 08, 2023 पर 11:07 PM
Story continues below Advertisement
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने देश में अपनी नई बाइक Honda SP 160 को लॉन्च कर दिया है। (फोटो- ऑटोकार)

Honda SP 160 : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने देश में अपनी नई बाइक Honda SP 160 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की दिल्ली शोरूम में कीमत 1.17 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने 160 सीसी की यह बाइक दो वेरिएंट्स में उतारी हैं। इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत 1.17 लाख रुपये और 1.21 लाख रुपये है। इसका मतलब है कि कीमत के मामले में यह Unicorn और XBlade के ठीक बीच में है। बाइक की डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू होने वाली है। आइए जानते हैं, इस बाइक में क्या खास है।

Honda SP160 : इंजन से जुड़ी डिटेल

यह एक प्लेटफ़ॉर्म-इंजीनियर्ड बाइक है, जिसका इंजन और मेन फ्रेम यूनिकॉर्न के समान है। Honda SP160 का इंजन यूनिकॉर्न 160 और XBlade के लगभग समान है। SP160 में 162.7 सीसी एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर मोटर है जो 7,500 आरपीएम पर 13.46 बीएचपी और 14.58 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन को यूनिकॉर्न की तुलना में अतिरिक्त हॉर्सपावर और 0.5 एनएम विकसित करने के लिए ट्यून किया गया है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।


इन बाइक्स से होगा मुकाबला

SP160 को दो वेरिएंट में पेश किया जा रहा है। सिंगल डिस्क वर्जन की कीमत 1.18 लाख रुपये है और इसमें 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक मिलता है, जबकि डीलक्स वेरिएंट 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक के साथ 1.22 लाख रुपये में आता है। दोनों में 276 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और स्टैंडर्ड के रूप में सिंगल-चैनल एबीएस मिलता है। इस बाइक का मुकाबला Yamaha FZ (1.16 लाख रुपये), Suzuki Gixxer (1.35 लाख रुपये), Pulsar P150 (1.20 लाख रुपये) और TVS Apache RTR 160 2V (1.19 लाख रुपये) से है।

कंपनी का बयान

HMSI के मैनेजिंग डायरेक्टर, चेयरमैन और CEO त्सुत्सुमु ओतानी ने कहा, "हम अपने एसपी ब्रांड के साथ पूरी तरह नई एसपी 160 बाइक पेश कर काफी खुश हैं। यह स्पोर्टी मोटरसाइकिल अत्याधुनिक इंजीनियरिंग का प्रतिनिधित्व करती है, जो हमारे ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी।" कंपनी ने कहा कि इस बाइक में इंजन स्टॉप स्विच जैसी सुविधा भी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।