Hyundai Creta EV की कीमत को लेकर आया बड़ा अपडेट, यहां जानिए फीचर्स समेत पूरी डिटेल
Hyundai ने Creta EV की कीमत का खुलासा नहीं किया है, जिसके चलते इसे लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, लॉन्च से पहले हुंडई के COO तरुण गर्ग ने EV स्पेस के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी साझा की है। इंटरव्यू में गर्ग ने इस कार की कीमत को लेकर भी कुछ हिंट दिए हैं
Hyundai Creta Electric: हुंडई मोटर इंडिया अपनी नई कार क्रेटा इलेक्ट्रिक को 17 जनवरी को लॉन्च करने वाली है।
Hyundai Creta Electric: हुंडई मोटर इंडिया अपनी नई कार क्रेटा इलेक्ट्रिक को 17 जनवरी को लॉन्च करने वाली है। इस कार की बुकिंग भी 25000 रुपये में शुरू हो गई है, जिसकी डिलीवरी अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी ने कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है, जिसके चलते इसे लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, लॉन्च से पहले हुंडई के COO तरुण गर्ग ने EV स्पेस के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारी साझा की है। सीएनबीसी टीवी18 के साथ इंटरव्यू में गर्ग ने इस कार की कीमत को लेकर भी कुछ हिंट दिए हैं।
कितनी हो सकती है Hyundai Creta की कीमत?
तरुण गर्ग ने खुलासा किया कि हुंडई वर्तमान समय में भारत में ईवी के लिए 15 लाख रुपये से 25 लाख रुपये के बीच की कीमत को सबसे उचित मानती है। उन्होंने यह नहीं बताया कि क्रेटा ईवी को इस कीमत पर लॉन्च किया जाएगा या नहीं, लेकिन अगर हुंडई क्रेटा ईवी को 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से लॉन्च करने में सफल होती है, तो यह अपने सभी कंपटीटर्स को जैसे- टाटा कर्व (कीमत 17.5 लाख रुपये) और MG ZS EV (18.98 लाख रुपये) को पीछे छोड़ देगी।
क्रेटा हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। पहली बार लॉन्च होने के बाद से अब तक इसकी 11 लाख से अधिक यूनिट बेची जा चुकी है। तरुण गर्ग ने यह भी उल्लेख किया कि कंपनी ने क्रेटा इलेक्ट्रिक की प्राइव-वैल्यू समीकरण को डिजाइन करते समय दोनों अधिग्रहण लागत और कुल स्वामित्व लागत का ध्यान रखा है। छोटा 42 kWh बैटरी पैक आक्रामक कीमत पर उपलब्ध हो सकता है, जबकि बड़ा 51.4 kWh पैक, जो अधिक प्रदर्शन क्षमता (0-100 km/h 7.9 सेकंड में) के साथ आता है, थोड़ा अधिक मूल्य पर उपलब्ध होगा।
Hyundai CRETA Electric में क्या होगा खास?
CRETA के इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत का खुलासा 17 जनवरी को 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में किया जाएगा। फीचर्स की बात करें तो 2025 क्रेटा ईवी में ऑल-एलईडी लाइटिंग, एक्टिव एयरो फ्लैप्स, पैनोरमिक सनरूफ, वी2एल चार्जिंग, शिफ्ट-बाय-वायर तकनीक, डिजिटल की, डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, ड्राइव मोड, ईपीबी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, नया सेंटर कंसोल, ड्राइव मोड, 360-डिग्री कैमरा और एक ADAS सूट होगा।
Hyundai CRETA Electric की रेंज
नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक दो बैटरी पैक के साथ पेश की जाएगी। इसमें 51.4kWh यूनिट की रेंज 473km और 42kWh यूनिट की रेंज 390km होने का दावा किया गया है। 11kW का होम चार्जर ऑप्शनल होगा, जिससे बैटरी को चार घंटे में 10-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। इसके अलावा, DC फ़ास्ट चार्जर से बैटरी को 58 मिनट में 10-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। इस कार के लिए 10 कलर और चार वैरिएंट उपलब्ध होंगे।