Hyundai Creta N Line : फेसलिफ्टेड क्रेटा (Facelifted Creta) को लॉन्च करने के लगभग दो महीने बाद हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपनी नई कार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने मिडसाइज स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) का N Line वर्जन पेश किया है। इसकी कीमत 16.82 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह एसयूवी कंपनी की एन-लाइन लाइनअप में तीसरा मॉडल है, इससे पहले आई20 और वेन्यू के एन-लाइन वेरिएंट पेश किए गए थे। यहां हमने नई Hyundai Creta N Line से जुड़ी पूरी डिटेल दी है।
Hyundai Creta N Line : इंजन समेत अन्य डिटेल
क्रेटा एन लाइन 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 158 बीएचपी और 253 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल और पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। कंपनी का दावा है कि यह मॉडल 8.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।
मॉडल को तीन मोनो-टोन और तीन डुअल-टोन कलर में पेश किया जाएगा। एसयूवी के एन लाइन वर्जन में 42 स्टैंडर्ड और 70 से अधिक सेफ्टी फीचर्स के साथ 70 से अधिक ब्लूलिंक फीचर्स होंगे, जिसमें छह एयरबैग शामिल हैं।
Hyundai Creta N Line : ड्राइव मोड और माइलेज
बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव के लिए Hyundai CRETA N Line में 3 ड्राइव मोड (इको, नॉर्मल और स्पोर्ट) और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड (स्नो, सैंड और मड) दिए गए हैं, जो कई तरह की सड़कों पर ड्राइविंग को आसान बनाते हैं। नए R18 (D= 462 मिमी) अलॉय व्हील और स्पोर्टियर सस्पेंशन के साथ इस एसयूवी को हाई स्पीड पर स्टेबिलिटी मिलती है। हुंडई का दावा है कि यह एसयूवी 18 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है।
Hyundai Creta N Line : फीचर्स
क्रेटा एन-लाइन में एक घुमावदार 26.03 सेमी (10.25 इंच) एचडी इंफोटेनमेंट और 26.03 सेमी (10.25 इंच) डिजिटल क्लस्टर मिलता है। 10.25 इंच का डिजिटल क्लस्टर ड्राइवरों को कई ड्राइव मोड के लिए डिजाइन की गई थीम में से चुनने की सुविधा देता है। इसके अलावा, यह ADAS अलर्ट और डिस्प्ले के साथ भी आता है, जिसमें एक ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर भी शामिल है, जो सड़क पर अधिक सेफ्टी देता है।
Hyundai Creta N Line : कंपनी का बयान
मॉडल लॉन्च करते समय हुंडई मोटर इंडिया के MD और CEO अन सू किम ने कहा कि क्रेटा एन लाइन हुंडई के एन लाइन पोर्टफोलियो को मजबूत करेगी। उन्होंने कहा, "हमें विश्वास है कि हुंडई क्रेटा एन लाइन के लॉन्च के साथ हम मजेदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएंगे और एडवेंचर चाहने वाले लोगों की जरूरतों को पूरा करेंगे।"