Credit Cards

Hyundai Exter भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये, वेरिएंट और इंजन समेत तमाम डिटेल

Hyundai Exter के बेस वेरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपये है। वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत 9.31 लाख रुपये तक जाती है। इस कार को कुल 7 ट्रिम- EX, EX(O), SX, SX(O), SX(Connect) में पेश किया है। अब तक एक्सटर की लगभग 10,000 यूनिट्स बुक की जा चुकी हैं

अपडेटेड Jul 10, 2023 पर 3:26 PM
Story continues below Advertisement
कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी Hyundai ने अपने नई माइक्रो SUV कार Exter को लॉन्च कर दिया है।

Hyundai Exter : कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी Hyundai ने अपने नई माइक्रो SUV कार Exter को लॉन्च कर दिया है। नई Hyundai Exter की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये रखी गई है। हुंडई एक्सटर को कंपनी ने कुल 7 ट्रिम- EX, EX(O), SX, SX(O), SX(Connect) में पेश किया है और यह कंपनी की एंट्री-लेवल SUV पेशकश होगी। कंपनी ने तमिलनाडु में अपनी श्रीपेरंबुदूर फैसिलिटी में एक्सटर का प्रोडक्शन शुरू करने के एक पखवाड़े बाद इसे लॉन्च किया है। एक्सटर कंपनी की पहली पेट्रोल-ओनली एसयूवी होगी। यह कंपनी के ही अन्य मॉडल Grand i10 Nios के प्लेटफार्म पर आधारित है।

WhatsApp Image 2023-07-10 at 3.20.41 PM

Hyundai Exter : वेरिएंट्स और उनकी कीमतें


हुंडई के बेस वेरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपये है। वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत 9.31 लाख रुपये तक जाती है। इस कार को कुल 7 ट्रिम- EX, EX(O), SX, SX(O), SX(Connect) में पेश किया है। EX वेरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपये है। इसके अलावा, EX(O) वेरिएंट की कीमत 7.26 लाख रुपये, SX वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपये, SX(O) वेरिएंट की कीमत 8.63 लाख रुपये, SX(Connect) वेरिएंट की कीमत 9.31 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, AMT की कीमत 7.96 लाख रुपये और CNG वेरिएंट की कीमत 8.23 लाख रुपये तय की गई है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

Hyundai Exter : इंजन से जुड़ी डिटेल

Hyundai Exter 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो 82 bhp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) के साथ जोड़ा गया है। माइक्रो-एसयूवी को बाद में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में पेश किया जाएगा, जो हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट को पावर देता है। एक्सटर को सीएनजी ऑप्शन में पेश किया गया है, क्योंकि हुंडई भारत में अपने सीएनजी पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है।

WhatsApp Image 2023-07-10 at 3.20.48 PM

Hyundai Exter : सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इनसे है मुकाबला

भारत में सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कुछ ही कंपनियां हैं। टाटा मोटर्स के Punch की कीमत 5,99,900 रुपये से 8,91,900 रुपये तक है। वहीं रेनॉल्ट के Kiger की कीमत 649,990 रुपये से 11,22,990 रुपये तक है। इसके अलावा, निसान अपनी कार Magnite को 599,990 रुपये से 10,24,900 रुपये में बेचती है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं। कंपनी ने कहा कि हुंडई एक्सटर में सभी ट्रिम्स में स्टैंडर्ड के रूप में छह एयरबैग दिए गए हैं। सभी वेरिएंट में और एंट्री ट्रिम्स में एक विकल्प के रूप में 26 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Hyundai Exter : बुकिंग और कंपनी का बयान

8 मई को कंपनी ने इसके लिए बुकिंग शुरू की है। अब तक एक्सटर की लगभग 10,000 यूनिट्स बुक की जा चुकी हैं। कार को 11000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके बुक किया जा सकता है। Hyundai Motor India के एमडी Unsoo Kim ने हाल ही में एक बयान में कहा, "हुंडई एक्सटर के साथ हम एक नए सेगमेंट में कदम रख रहे हैं जो फुल-रेंज एसयूवी मैन्युफैक्चरर के रूप में HMIL की स्थिति को और बेहतर करता है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।