Get App

JSW MG Motor ने लॉन्च किया Windsor EV, शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये

Windsor EV की बुकिंग आज से शुरू हो गई है और टेस्ट ड्राइव 25 सितंबर 2024 से शुरू होगी। इसकी डिलीवरी अक्टूबर में शुरू होने की उम्मीद है। इस कार में 2,700 मिमी का व्हीलबेस, 1,850 मिमी की चौड़ाई और 1,677 मिमी की ऊंचाई है। जानिए कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी

अपडेटेड Sep 11, 2024 पर 3:03 PM
Story continues below Advertisement
JSW MG मोटर इंडिया ने आज 11 सितंबर को अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Windsor EV को लॉन्च कर दिया है।

JSW MG मोटर इंडिया ने आज 11 सितंबर को अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Windsor EV को लॉन्च कर दिया है। यह एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (e-CUV) है, जिसे JSW और MG मोटर के बीच पार्टनरशिप के तहत तैयार किया गया है। बैटरी से चलने वाली Windsor EV की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंट्रोडक्टरी) रखी गई है। इसके अलावा, ग्राहकों को बैटरी रेंटल मॉड्यूल के लिए 3.50 रुपये प्रति किमी का खर्च आएगा।

Windsor EV की बुकिंग और डिलीवरी

Windsor EV की बुकिंग आज से शुरू हो गई है और टेस्ट ड्राइव 25 सितंबर 2024 से शुरू होगी। इसकी डिलीवरी अक्टूबर में शुरू होने की उम्मीद है। अफॉर्डेबल कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी के बीच स्थित, Windsor EV को भारत की पहली इंटेलिजेंट CUV कहा जा रहा है, जिसमें अन-कन्वेंशनल डिजाइन और कई एडवांस फीचर्स हैं।


Windsor EV में मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स

चीन में बेची जाने वाली वुलिंग क्लाउड EV पर बेस्ड Windsor EV में कई खास फीचर्स दिए गए हैं। इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा, Windsor EV में 360 डिग्री सराउंड कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ और रिक्लाइन फंक्शन के साथ एयरलाइन स्टाइल की रियर सीटें जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

पार्थ जिंदल ने उम्मीद जताई है कि Windsor EV जल्द ही इंडियन कंज्यूमर्स के बीच एक लोकप्रिय विकल्प बन जाएगा, और इसे "भारत की कार" का खिताब मिलेगा। इस कार में 2,700 मिमी का व्हीलबेस, 1,850 मिमी की चौड़ाई और 1,677 मिमी की ऊंचाई है।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #Auto

First Published: Sep 11, 2024 3:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।