Kia Sonet Facelift : कार बनाने वाली कंपनी Kia India ने Sonet का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। देश में सोनेट को पेश करने के दो साल से अधिक समय के बाद कंपनी मिड-साइकिल फेसलिफ्ट लेकर आई है। हालांकि कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट SUV की कीमत का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद की जा रही है कि इसे 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया जाएगा। खरीदारों को इसके पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प मिलेंगे। इस SUV का मुकाबला Hyundai Venue, Tata Nexon और Maruti Suzuki Brezza जैसी गाड़ियों से होगा।
Kia Sonet के फेसलिफ्ट वर्जन के लिए प्री-बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होगी। वहीं, डिलीवरी अगले कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही तक शुरू हो जाएगी।
Kia Sonet Facelift : डिजाइन में क्या है खास
सोनेट फेसलिफ्ट वर्जन में एलईडी हेडलाइट्स के नए सेट के साथ-साथ डे-टाइम रनिंग लाइट्स और एक अपडेटेड फ्रंट ग्रिल और बम्पर के साथ एक नया डिजाइन किया गया फ्रंट मिलता है। सबकॉम्पैक्ट एसयूवी एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस ऑडियो सिस्टम और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से भी लैस है। सोनेट के हायर वेरिएंट को लेवल 1 ADAS के साथ पेश किया गया है।
Kia Sonet Facelift : इंजन
अपडेटेड सोनेट में मौजूदा 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक जैसे ट्रांसमिशन ऑप्शन भी बरकरार रखे गए हैं। इसकी करीब 65 फीसदी बिक्री पेट्रोल वेरिएंट से और शेष 35 फीसदी डीजल से होती है।
भारत में मॉडल के दूसरे वर्ल्ड प्रीमियर पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्ट और CEO ताए-जिन पार्क ने कहा कि सोनेट को अब 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जा रहा है और कंपनी को इसके 3.68 लाख ग्राहकों पर गर्व है। यह नई सोनेट की शुरूआत के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लीडिंग पोजिशन हासिल करेगी।
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और मार्केट और सेल्स के हेड हरदीप एस बरार ने कहा, "हम एवरेज करीब 80,000-85,000 यूनिट्स बना रहे हैं और नेचुरली अगली उपलब्धि अगले साल एक लाख यूनिट (प्रति वर्ष) होगी। यह हमें इस सेगमेंट में करीब 15 फीसदी तक ले जाएगा।"