Mahindra-Skoda Volkswagen Deal: महिंद्रा और स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन मिलकर इलेक्ट्रिक गाड़ियां (EVs) बनाएंगी और इस साझेदारी का जल्द ही ऐलान हो सकता है। यह जानकारी मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक इस ज्वाइंट वेंचर के बारे में नवंबर की शुरुआत में ऐलान हो सकता है। इस ज्वाइंट वेंचर का शुरुआती फोकस फोक्सवैगन के MEB (मॉड्यूल इलेक्ट्रिक ड्राइव) प्लेटफॉर्म) के जरिए इलेक्ट्रिक एसयूवी (e-SUV) बनाने पर रहेगा। यह प्लेटफॉर्म फोक्सवैगन ग्रुप ने तैयार किया है। इसके जरिए दुनिया भर में कई पॉपुलर ईवी मॉडल्स तैयार किए जा चुके हैं जैसे कि Volkswagen ID.4, Audi Q4 e-tron, और Škoda Enyaq iV। इस प्लेचटफॉर्म के जरिए कार बनाने वाली कंपनियों को एक कोर टेक्नोलॉजी के जरिए कम लागत में प्रोडक्शन स्पीड बढ़ाते हुए इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बनाने में मदद मिलती है।
Mahindra-Škoda VW ज्वाइंट वेंचर बनाएगी 3-4 इलेक्ट्रिक एसयूवी
जानकारी के मुताबिक हिंद्रा-स्कोडा फोक्सवैगन ज्वाइंट वेंचर तीन से चार इलेक्ट्रिक SUV मॉडल तैयार करेगी। ये गाड़ियां बैज-इंजीनियर्ड होंगी यानी कि एक ही कार को अलग-अलग ब्रांड नाम से बेचा जाएगा, जैसे टोयोटा और मारुति सुजुकी SUV सेगमेंट में मॉडल साझा करते हैं। इन इलेक्ट्रिक SUVs में से तीन फोक्सवैगन ब्रांड के तहत बेचे जाएंगे, जबकि एक को महिंद्रा अपने ब्रांड के तहत बेचेगी। बता दें कि इस साल की शुरुआत में फोक्सवैगन और महिंद्रा के बीच महिंद्रा के MEB प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए एक समझौता हुआ था और अब जो साझेदारी होने वाली है, वह इस समझौते का विस्तार है जिसमें दोनों कंपनियां अब भारत और उससे बाहर इलेक्ट्रिक SUVs का उत्पादन करने पर अधिक करीबी सहयोग कर रही हैं।
इस साझेदारी के पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी करीब 25 लाख रुपये में आने की उम्मीद है, जिससे यह भारत के बढ़ते EV मार्केट में प्रतिस्पर्धात्मक बनेगा। सूत्र के मुताबिक ये इलेक्ट्रिक SUVs न केवल भारत में बेची जाएंगी, बल्कि इन्हें दूसरे देशों में भी निर्यात किया जा सकता है। एक और अहम बात ये है कि यह साझेदारी अभी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर है, तेल से चलने वाली गाड़ियों को लेकर कोई योजना नहीं है। 23 सितंबर को महिंद्रा ने एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया था कि महिंद्रा और फॉक्सवैगन ग्रुप मिलकर कई अवसरों की खोज कर रहे हैं। स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के एक प्रवक्ता ने भी महिंद्रा के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों के संबंध में चल रही चर्चाओं का उल्लेख किया था।