Get App

M&M मौजूदा सेल्स नेटवर्क के जरिए बेचेगी EV, एक जगह उपलब्ध होंगे सभी विकल्प

M&M ने दो नए इलेक्ट्रिक ब्रांडों के लिए प्रोडक्शन कैपिसिटी सहित ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए 4500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। यह निवेश कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2022-27 के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस के लिए घोषित 16000 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर का हिस्सा है

अपडेटेड Dec 01, 2024 पर 2:40 PM
Story continues below Advertisement
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) अपने मौजूदा बिक्री नेटवर्क के जरिये अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को बेचेगी।

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) अपने मौजूदा बिक्री नेटवर्क के जरिये अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को बेचेगी। एमएंडएम के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि कंपनी ग्राहकों को एक जगह ही सभी विकल्प उपलब्ध कराना चाहती है। थार और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियां बेचने वाली इस कार कंपनी ने दो नए EV मॉडल पेश किए हैं, जिनमें BE 6e और XEV 9e शामिल हैं। इनकी डिलीवरी अगले साल फरवरी-मार्च में शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी इस समय बाजार में एक इलेक्ट्रिक मॉडल - XUV 400 बेचती है।

ग्राहकों को एक ही जगह पर मिलेंगे सभी विकल्प

M&M के ऑटो और फार्म सेक्टर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CEO राजेश जेजुरिकर ने कहा, "हम सेल्स चैनल को एक जैसा इसलिए रखना चाहते हैं, ताकि ग्राहक को ICE (internal combustion engine cars) और EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) के बीच विकल्प मिल सके।” वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या कंपनी अपने EV रेंज के लिए एक अलग बिक्री नेटवर्क स्थापित करने पर भी विचार करेगी। बता दें कि टाटा मोटर्स ने ईवी मॉडल बेचने के लिए एक अलग सेल्स चैनल स्थापित किया है।


ईवी के लिए अलग बिक्री नेटवर्क न होने के कारणों के बारे में विस्तार से बताते हुए जेजुरिकर ने कहा, "ग्राहकों को हमारे आउटलेट में आकर सभी प्रोडक्ट्स देखने चाहिए, ताकि फिर वे चुन सकें, और कभी-कभी वे एक से अधिक (मॉडल) ले लेंगे। तो यह एक तरीका है, जिससे मांग बढ़ती है।”

बिक्री आउटलेट पर स्पेशल टीम बनाएगी M&M

जेजुरिकर ने कहा कि कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री और सर्विस को संभालने के लिए बिक्री आउटलेट पर एक स्पेशल टीम बना रही है। जेजुरिकर ने कहा, "हम लग्जरी और प्रीमियम ब्रांडों में अनुभव रखने वाले स्पेशलिस्ट सेल्सपर्सन को काम पर रख रहे हैं। इसी तरह, हमारे वर्कशॉप के लिए हम स्पेशलिस्ट टेक्निकल टैलेंट को काम पर रख रहे हैं जो समस्याओं का समाधान करने में सक्षम हैं।" महिंद्रा के देश भर में 1370 से अधिक सेल्स और लगभग 1,100 सर्विस टचपॉइंट हैं।

M&M का फोकस भारतीय बाजार पर

दो बॉर्न इलेक्ट्रिक (BE) ब्रांडों की एक्सपोर्ट क्षमता पर उन्होंने कहा कि कंपनी सबसे पहले घरेलू बाजार में मांग को पूरा करने पर फोकस करेगी। जेजुरिकर ने कहा, "हम सबसे पहले भारत को देखेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हम यहां सफल हों, अपना पूरा फोकस यहां है। फिर हम वेस्टर्न राइट-हैंड ड्राइव मार्केट्स को देखना चाहते हैं और फिर कुछ समय बाद लेफ्ट-हैंड ड्राइव वेस्टर्न वर्ल्ड के बाजारों को देखना चाहते हैं।"

4500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

M&M ने दो नए इलेक्ट्रिक ब्रांडों के लिए प्रोडक्शन कैपिसिटी सहित ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए 4500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। यह निवेश कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2022-27 के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस के लिए घोषित 16000 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर का हिस्सा है।

कंपनी ने BE 6e और XEV 9e के लिए अपने चाकन स्थित प्लांट में प्रति वर्ष 90,000 यूनिट की प्रोडक्शन कैपिसिटी बनाई है, जिसे आगे बढ़ाकर 1.2 लाख यूनिट प्रति वर्ष करने का लक्ष्य है। INGLO EV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड ऑटोमेकर दो ब्रांडों - XUV और BE नामक बिल्कुल नए इलेक्ट्रिक-ओनली ब्रांड के तहत पांच इलेक्ट्रिक SUV मॉडल पेश करने की योजना बना रहा है। पुराने ब्रांड XUV ब्रांड के तहत आएंगे जबकि सभी नए इलेक्ट्रिक मॉडल BE लाइनेज के तहत पेश किए जाएंगे।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #Auto

First Published: Dec 01, 2024 2:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।