Credit Cards

Maruti Suzuki : त्योहारी सीजन में नई कार खरीदने का बना रहे हैं मन? इन मॉडलों पर मिल रहा 59000 रुपये तक डिस्काउंट

मारुति सुजुकी सितंबर महीने में अपने Arena मॉडलों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी एरेना डीलरशिप पर उपलब्ध आठ मॉडलों पर डिस्काउंट दे रही है। इन कारों पर 59000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इन बेनिफिट्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं

अपडेटेड Sep 09, 2023 पर 9:06 PM
Story continues below Advertisement
Maruti Suzuki : देश में त्योहारी सीजन आने वाला है और इस दौरान लोग जमकर खरीदारी करते हैं।

Maruti Suzuki : देश में त्योहारी सीजन आने वाला है और इस दौरान लोग जमकर खरीदारी करते हैं। अगर आप इस त्योहारी सीजन में नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। मारुति सुजुकी सितंबर महीने में अपने Arena मॉडलों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। देश की कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी एरेना डीलरशिप पर उपलब्ध आठ मॉडलों पर डिस्काउंट दे रही है। इन कारों पर 59000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इन बेनिफिट्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। आइए जानते हैं किस मॉडल पर कितनी बचत की जा सकती है।

Maruti WagonR

सितंबर में कंपनी WagonR खरीदारों को सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार पर 35000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे अतिरिक्त बेनिफिट भी शामिल हैं। इसके अलावा मारुति वैगनआर के सीएनजी वर्जन पर एक आकर्षक ऑफर दे रही है। इसमें 54,000 रुपये की बड़ी छूट है, जिसमें 30,000 रुपये की नकद छूट भी शामिल है।


Maruti Swift

स्विफ्ट हैचबैक भी 55,000 रुपये की आकर्षक छूट के साथ उपलब्ध है। इस पैकेज में 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की अतिरिक्त कॉर्पोरेट छूट शामिल है। हालांकि, ये बेनिफिट हैचबैक के सभी वेरिएंट पर लागू नहीं होते हैं। ZXi और ZXi+ वेरिएंट के लिए कैश डिस्काउंट 25,000 रुपये तक है। इसके अलावा, अगर जिस वाहन का ट्रेड किया जा रहा है वह सात साल से अधिक पुराना है, तो एक्सचेंज बोनस राशि को घटाकर 15,000 रुपये किया जा सकता है।

Maruti Alto K10

मारुति की सबसे छोटी पेशकश Alto K10 पर इस महीने बड़ी छूट दी जा रही है। ग्राहक 54,000 रुपये तक के कुल बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं। जिसमें खास तौर पर पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर लागू 35,000 रुपये की नकद छूट शामिल है। इसके अलावा 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी है। ऑल्टो K10 के पेट्रोल ऑटोमैटिक और सीएनजी वर्जन के लिए 20000 रुपये की कैश डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है।

अन्य मॉडलों में सेलेरियो, डिजायर, अर्टिगा और ईको भी इस पूरे महीने में 59,000 रुपये से 20,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।