Maruti Suzuki Dzire: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने आज 11 नवंबर को नई डिजायर लॉन्च की है। कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की है। कंपनी का मकसद इस लॉन्च के जरिए डोमेस्टिक सेडान मार्केट को फिर से जीवित करना है। कंपनी ने कहा कि बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और आने वाले हफ्तों में डिजायर की डिलीवरी शुरू हो जाएगी। थर्ड जनरेशन की डिजायर शुरुआती फेज में पेट्रोल वर्जन में उपलब्ध होगी।
मारुति सुजुकी में मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने कहा, एडवांस पावरट्रेन ऑप्शन को सोच-समझकर तैयार किए गए फीचर्स के साथ नई डिजायर एक बेहतरीन अनुभव देने के लिए तैयार है।
नई Maruti Suzuki Dzire का वेरिएंट और इंजन
एंट्री-लेवल सेडान Tigor, Amaze, Hyundai Aura और सब-फोर-मीटर कैटेगरी में अन्य कारों को टक्कर देगी और इसे स्विफ्ट जैसे वेरिएंट LXI, VXI, ZXI और ZXI+ में बेचा जाएगा। नए स्विफ्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नई डिजायर में नया Z-सीरीज थ्री-सिलेंडर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा होगा, जिसे पांच-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।
Maruti Suzuki Dzire का माइलेज
मारुति सुजुकी ने दावा किया है कि नई डिजायर में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 24.79 किलोमीटर प्रति लीटर और AMT बॉक्स के साथ 25.71 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। सीएनजी वेरिएंट, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, 33.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देगा।
Maruti Suzuki Dzire को सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार
यह भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी का पहला मॉडल है जिसे ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार मिला है। थर्ड जनरेशन की डिजायर में स्टैंडर्ड फीचर के रूप में छह एयरबैग हैं, इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), EBD के साथ ABS और 360-डिग्री कैमरा जैसे कई अन्य सेफ्टी-फोकस्ड हाइलाइट्स भी हैं।