Get App

Maruti Suzuki Engage की रेंडर तस्वीरें आईं सामने, डिजाइन और संभावित कीमत तक पूरी डिटेल

Maruti Engage को अभी रोड टेस्ट में देखा जाना बाकी है, लेकिन हम जानते हैं कि इसका डिज़ाइन Toyota Innova Hycross से बहुत अलग नहीं होगा। हालांकि, इस कार की संभावित तस्वीर सामने आ गई है। Andra Febrian Design द्वारा किया गया यह डिजिटल रेंडरिंग हमें दिखाता है कि MPV कैसा दिख सकता है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Jun 12, 2023 पर 7:58 PM
Maruti Suzuki Engage की रेंडर तस्वीरें आईं सामने, डिजाइन और संभावित कीमत तक पूरी डिटेल
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) 5 जुलाई को भारतीय बाजार में नई कार लॉन्च करने जा रही है।

भारत की कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) 5 जुलाई को भारतीय बाजार में नई कार लॉन्च करने जा रही है। अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए कंपनी प्रीमियम एमपीवी एंगेज (Maruti Suzuki Engage) को पेश करने की तैयारी में है। एक साल के भीतर तीन नई एसयूवी लॉन्च करने के बाद कंपनी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड इस नई कार को जल्द ही लॉन्च करेगी। Maruti Engage को अभी रोड टेस्ट में देखा जाना बाकी है, लेकिन हम जानते हैं कि इसका डिज़ाइन Toyota Innova Hycross से बहुत अलग नहीं होगा।

इस कार की संभावित तस्वीर सामने आ गई है। Andra Febrian Design द्वारा किया गया यह डिजिटल रेंडरिंग हमें दिखाता है कि MPV कैसा दिख सकता है।

डिजाइन और फीचर्स

मारुति सुजुकी एंगेज टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का री-बैज वर्जन होगी, लेकिन इसमें डिजाइन में मामूली बदलाव होंगे। इसमें सुजुकी के लोगो के साथ एक नया ग्रिल, फिर से डिजाइन किए गए अलॉय व्हील समेत कुछ और बदलाव शामिल हैं। अंदर की तरफ इस प्रीमियम 6/7-सीटर एमपीवी में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें