कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में भारत में अपनी नई Fronx सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च की है। इसकी कीमत 7.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके लिए बुकिंग पहले से ही खुली हुई है और इसकी डिलीवरी अब पूरे देश में शुरू हो गई है। कंपनी ने Fronx के ग्राहकों को एक नया कलर ऑप्शन दिया है। मौजूदा मोनोटोन और डुअल-टोन शेड्स के साथ Fronx अब एक नई ब्लूइश ब्लैक पेंट स्कीम (Bluish Black paint scheme) में उपलब्ध है। अब इसे कुल दस कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
मारुति सुजुकी Fronx का लुक शानदार है। यह एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है और दस कलर शेड्स में उपलब्ध है। इसमें आर्कटिक व्हाइट, ऑपुलेंट रेड, ग्रैंडर ग्रे, अर्थन ब्राउन, नेक्सा ब्लू, स्प्लेंडिड सिल्वर, ब्लूइश ब्लैक (न्यू), ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ अर्थन ब्राउन, ब्लैक रूफ के साथ ऑपुलेंट रेड और ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर शामिल हैं।
Maruti Suzuki Fronx में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 88.5 bhp और 113 Nm का टार्क जनरेट करता है, जिसे 5-स्पीड MT और AMT के साथ जोड़ा गया है। Fronx में मारुति का बूस्टरजेट इंजन दिया गया है। इसमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर मिलता है जो 98.6 बीएचपी और 147.6 एनएम जनरेट करता है, जिसे 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर एटी के साथ जोड़ा गया है।
नई 2023 मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को पांच ट्रिम लेवल में पेश किया गया है, जिसमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा +, ज़ेटा और अल्फा शामिल हैं। इनकी कीमत 7.47 लाख रुपये से लेकर 13.14 लाख रुपये तक है। इस कार का मुकाबला Tata Nexon, Hyundai Venue, Kia Sonet और Maruti Suzuki Brezza जैसी गाड़ियों से है।