Maruti Grand Vitara की कीमतों का ऐलान, लॉन्च से पहले ही बुकिंग का दिखा था शानदार रिस्पांस

Maruti Suzuki Grand Vitara: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) की भारत में एंट्री हो गई है

अपडेटेड Sep 27, 2022 पर 6:03 PM
Story continues below Advertisement
Maruti Suzuki Grand Vitara 9 रंगों में उपलब्ध है।

Maruti Suzuki Grand Vitara: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) की भारत में एंट्री हो गई है। कंपनी ने कीमत का ऐलान कर दिया है और बेस वैरिएंट का प्राइस 10.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है। इस मिड-साइज एसयूवी को जुलाई में लॉन्च किया गया था और 11 जुलाई से इसकी बुकिंग शुरू हो गई थी।

आधिकारिक रुप से लॉन्च होने से पहले ही इसकी 53 हजार से अधिक बुकिंग हो चुकी थी। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में नेक्सा (NEXA) के सिग्नेचर डिजाइन लैंगुएज क्राफ्टेड फ्यूचरिंज्म का इस्तेमाल किया गया है। नीचे ग्रैंड विटारा के सभी वैरिएंट्स और उनकी कीमतों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है। इसके अलावा फीचर्स के बारे में भी बताया जा रहा है।

Maruti Suzuki Grand Vitara: कीमत


price

Maruti Suzuki Grand Vitara: स्पेशिफिकेशंस

मारुति ग्रैंड विटारा के स्मार्ट हाइब्रिड वैरिएंट में के-सीरीज का 1.5 लीटर डुएल जेट, डुएल वीवीटी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने 21.11 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा किया है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है। स्मार्ट हाइब्रिड वैरिएंट में डुएल बैट्री सेटअप है औऱ ब्रेक एनर्जी रिजेनेरेशन, टॉर्क असिस्ट और आइडल स्टॉप-स्टार्ट फंक्शन जैसी खासियतें हैं। इसकी कीमत 10.45 लाख-17.05 लाख रुपये है।

वहीं ग्रैंड विटारा के इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर वाला इंजन है। यह ईवी, इको, पॉवर और नॉर्मल यानी मल्टीपल ड्राइव को सपोर्ट करता है। ग्रैंड विटारा इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड ईसीवीटी का माइलेज 27.97 किमी प्रति लीटर है और इसके बैट्री पैक पर 8 साल या 1.60 लाख किमी तक की वारंटी है। इसकी प्राइस 17.99 लाख-19.65 लाख रुपये है। हालांकि अगर वारंटी बढ़वाते हैं तो 67 हजार रुपये में 5 साल/एक लाख किमी की एक्स्ट्रा वारंटी मिलेगी।

Maruti Suzuki Grand Vitara: रंग

यह 9 रंगों में उपलब्ध है। नेक्सा ब्लू, आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंडियर ग्रे, चेस्टनट ब्राउन, ऑपुलेंट रेड, आर्कटिक व्हाइट+ब्लैक, स्प्लेंडिड सिल्वर+ब्लैक और ऑपुलेंट रेड+ब्लैक।

color

Maruti Suzuki Grand Vitara: फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें 360 डिग्री पार्किंग कैमरा सिस्टम, वेंटलाइज्ड सीट्स, चार ड्राइविंग मोड्स, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, हेडलैंप्स ऑन*ऑफ एलर्ट, ओवरस्पीडिंग एलर्ट,बैट्री स्टेटस और जियोफेंस जैसी खासियत है। इसमें जियोफेंस के तहत यह है कि अगर आपने कोई बाउंड्री तय किया हुआ है और कार उससे बाहर जाती है या उसमें जाती है तो एलर्ट मिलेगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 26, 2022 4:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।