Get App

इन दो सस्ती कारों से लोगों ने बनाई दूरी! अब कंपनी ने 6 एयरबैग्स वाली कार की कीमत कर दी 4.23 लाख

मारुति सुजुकी कंपनी की छोटी कॉम्पैक्ट कारों, जैसे ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री में गिरावट आई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल से फरवरी तक की अवधि में, मिनी सेगमेंट की कुल 1,14,115 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 1,30,365 यूनिट्स थीं

अपडेटेड Mar 15, 2025 पर 6:43 PM
Story continues below Advertisement
मारुति सुजुकी की 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली कारों की बिक्री लगातार घट रही है।

Maruti Suzuki Car : देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चर कंपनी मारुति सुजुकी की 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली कारों की बिक्री लगातार घट रही है। मारुति सुजुकी अपनी मिनी कारों की बिक्री में गिरावट का सामना कर रही है। इस सेगमेंट में कंपनी की दो प्रमुख कारें हैं: ऑल्टो और एस-प्रेसो। पिछले महीने, यानी फरवरी 2025 में, इन दोनों मॉडलों की कुल 10,226 यूनिट्स बिकीं, जबकि फरवरी 2024 में यह आंकड़ा 14,782 यूनिट्स था। पिछले कुछ सालों में मारुति सुजुकी के इस सेगमेंट में 31% की गिरावट दर्ज की गई है।

छोटी कारों की बिक्री घटी

मारुति सुजुकी कंपनी की छोटी कॉम्पैक्ट कारों, जैसे ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री में गिरावट आई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल से फरवरी तक की अवधि में, मिनी सेगमेंट की कुल 1,14,115 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 1,30,365 यूनिट्स थीं। इससे 12% की गिरावट का संकेत मिलता है। पिछले महीने यानी फरवरी 2025 में, इन दोनों कारों की 10,226 यूनिट बिकीं, जबकि फरवरी 2024 में यह आंकड़ा 14,782 यूनिट था। यानी इस सेगमेंट की बिक्री में 31% की गिरावट आई है। अगर पूरे वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल से फरवरी तक की बात करें, तो इस दौरान 1,14,115 कारें बिकीं।


मारुति की ऑल्टो K10 और एस-प्रेसो की बिक्री के आंकड़े

  1. सितंबर 2024 में ऑल्टो K10 की 8,655 और एस-प्रेसो की 1,708 यूनिट बिकीं।
  2. अक्टूबर 2024 में ऑल्टो K10 की 8,548 और एस-प्रेसो की 2,139 यूनिट बिकीं।
  3. नवंबर 2024 में ऑल्टो K10 की 7,467 और एस-प्रेसो की 2,283 यूनिट बिकीं।
  4. दिसंबर 2024 में ऑल्टो K10 की 7,410 और एस-प्रेसो की केवल 8 यूनिट बिकीं।
  5. जनवरी 2025 में ऑल्टो K10 की बिक्री बढ़कर 11,352 और एस-प्रेसो की 2,895 यूनिट हो गई
  6. फरवरी 2025 में ऑल्टो K10 की 8,541 और एस-प्रेसो की 1,68 यूनिट बिकीं।

कंपनी ने किया ये सुधार

हालांकि, कंपनी ने इन दोनों कारों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब ऑल्टो और एस-प्रेसो के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड के रूप में शामिल किए गए हैं, जिससे ये देश की सबसे सस्ती 6 एयरबैग्स वाली कारें बन गई हैं। ऑल्टो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.23 लाख रुपये है, जबकि एस-प्रेसो की शुरुआती कीमत 4.27 लाख रुपये है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 15, 2025 6:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।