Get App

इन दो सस्ती कारों से लोगों ने बनाई दूरी! अब कंपनी ने 6 एयरबैग्स वाली कार की कीमत कर दी 4.23 लाख

मारुति सुजुकी कंपनी की छोटी कॉम्पैक्ट कारों, जैसे ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री में गिरावट आई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल से फरवरी तक की अवधि में, मिनी सेगमेंट की कुल 1,14,115 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 1,30,365 यूनिट्स थीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 15, 2025 पर 6:43 PM
इन दो सस्ती कारों से लोगों ने बनाई दूरी! अब कंपनी ने 6 एयरबैग्स वाली कार की कीमत कर दी 4.23 लाख
मारुति सुजुकी की 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली कारों की बिक्री लगातार घट रही है।

Maruti Suzuki Car : देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चर कंपनी मारुति सुजुकी की 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली कारों की बिक्री लगातार घट रही है। मारुति सुजुकी अपनी मिनी कारों की बिक्री में गिरावट का सामना कर रही है। इस सेगमेंट में कंपनी की दो प्रमुख कारें हैं: ऑल्टो और एस-प्रेसो। पिछले महीने, यानी फरवरी 2025 में, इन दोनों मॉडलों की कुल 10,226 यूनिट्स बिकीं, जबकि फरवरी 2024 में यह आंकड़ा 14,782 यूनिट्स था। पिछले कुछ सालों में मारुति सुजुकी के इस सेगमेंट में 31% की गिरावट दर्ज की गई है।

छोटी कारों की बिक्री घटी

मारुति सुजुकी कंपनी की छोटी कॉम्पैक्ट कारों, जैसे ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री में गिरावट आई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल से फरवरी तक की अवधि में, मिनी सेगमेंट की कुल 1,14,115 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 1,30,365 यूनिट्स थीं। इससे 12% की गिरावट का संकेत मिलता है। पिछले महीने यानी फरवरी 2025 में, इन दोनों कारों की 10,226 यूनिट बिकीं, जबकि फरवरी 2024 में यह आंकड़ा 14,782 यूनिट था। यानी इस सेगमेंट की बिक्री में 31% की गिरावट आई है। अगर पूरे वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल से फरवरी तक की बात करें, तो इस दौरान 1,14,115 कारें बिकीं।

मारुति की ऑल्टो K10 और एस-प्रेसो की बिक्री के आंकड़े

सब समाचार

+ और भी पढ़ें