Maruti Suzuki Car : देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चर कंपनी मारुति सुजुकी की 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली कारों की बिक्री लगातार घट रही है। मारुति सुजुकी अपनी मिनी कारों की बिक्री में गिरावट का सामना कर रही है। इस सेगमेंट में कंपनी की दो प्रमुख कारें हैं: ऑल्टो और एस-प्रेसो। पिछले महीने, यानी फरवरी 2025 में, इन दोनों मॉडलों की कुल 10,226 यूनिट्स बिकीं, जबकि फरवरी 2024 में यह आंकड़ा 14,782 यूनिट्स था। पिछले कुछ सालों में मारुति सुजुकी के इस सेगमेंट में 31% की गिरावट दर्ज की गई है।