Maruti Suzuki Invicto : लॉन्च से पहले लीक हुई इनविक्टो की इंटीरियर की फोटो, जानिए फीचर्स समेत तमाम डिटेल

Maruti Suzuki Invicto की लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि इसका ओरवऑल लेआउट इनोवा हाइक्रॉस जैसा ही है। इसमें नई अपहोल्स्ट्री मिलती है। इनोवा हाईक्रॉस के डुअल-टोन इंटीरियर के बजाय इनविक्टो में डैशबोर्ड और डोर पैड पर कॉपर एक्सेंट के साथ एक ऑल-ब्लैक केबिन मिलेगा

अपडेटेड Jun 26, 2023 पर 7:03 PM
Story continues below Advertisement
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी सबसे महंगी कार लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Maruti Suzuki Invicto : भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी सबसे महंगी कार लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। नई Maruti Suzuki Invicto को 5 जुलाई 2023 को भारत में लॉन्च किया जाएगा और यह कंपनी के लाइन-अप में फ्लैगशिप प्रोडक्ट होगा। लॉन्च से पहले मारुति सुजुकी इनविक्टो की इंटीरियर की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं। आइए जानते हैं कि इस कार को किन खूबियों और फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।

इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स

मारुति सुजुकी इनविक्टो की लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि इसका ओरवऑल लेआउट इनोवा हाइक्रॉस जैसा ही है। इसमें नई अपहोल्स्ट्री मिलती है। इनोवा हाईक्रॉस के डुअल-टोन इंटीरियर के बजाय इनविक्टो में डैशबोर्ड और डोर पैड पर कॉपर एक्सेंट के साथ एक ऑल-ब्लैक केबिन मिलेगा।


MotorBeam MotorBeam

फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके साथ ही इसमें एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, 6 एयरबैग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें इनोवा हाईक्रॉस के साथ पेश किए गए कुछ ADAS फीचर्स के नहीं होने की संभावना है।

इंजन और गियरबॉक्स

अपकमिंग मारुति सुजुकी इनविक्टो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के साथ पावरट्रेन साझा करेगी। लेकिन, इसमें केवल 2.0-लीटर हाइब्रिड यूनिट मिलेगी, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन नहीं। इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़े गए इनविक्टो के 2.0-लीटर चार-सिलेंडर हाइब्रिड पावरट्रेन का कंबाइंड पावर आउटपुट 183 बीएचपी होगा। इसे ई-सीवीटी से जोड़ा जाएगा।

कीमत समेत अन्य डिटेल

नई मारुति सुजुकी इनविक्टो को भारत में 5 जुलाई 2023 को लॉन्च किया जाएगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपये से 30 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है। लॉन्च होने पर मारुति सुजुकी इनविक्टो का मुकाबला महिंद्रा XUV700, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस, एमजी हेक्टर प्लस जैसी गाड़ियों से होगा।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Jun 26, 2023 7:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।