Maruti Suzuki ने Ertiga और Ignis के भी बढ़ाए दाम, चेक करें अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमतें

मारुति सुजुकी Ertiga भारत में अब 15,000 रुपये महंगी हो गई है। नतीजतन, इसकी कीमत अब 8.64 लाख से 13.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसी तरह मारुति सुजुकी इग्निस भी 2,000 रुपये महंगी हो गई है। इसके बेस BS6-2 मॉडल की शुरुआती कीमत अब 5.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है

अपडेटेड Apr 12, 2023 पर 6:27 PM
Story continues below Advertisement
कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) अपने दो मॉडलों Ertiga और Ignis की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है

Maruti Suzuki : कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) अपने दो मॉडलों Ertiga और Ignis की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। मारुति सुजुकी Ertiga भारत में अब 15,000 रुपये महंगी हो गई है। नतीजतन, इसकी कीमत अब 8.64 लाख से 13.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसी तरह मारुति सुजुकी इग्निस भी 2,000 रुपये महंगी हो गई है। इसके बेस BS6-2 मॉडल की शुरुआती कीमत अब 5.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, टॉप मॉडल की कीमत 8.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।

हाल ही में बढ़ाई गई थी 6 मॉडलों की कीमतें

मारुति ने हाल ही में अपने 6 मॉडलों की कीमतों में भी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू हो गई हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने मारुति सुजुकी स्विफ्ट, मारुति सुजुकी सियाज, मारुति सुजुकी डिजायर, मारुति सुजुकी XL6, मारुति सुजुकी वैगनआर और मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था।


Ertiga के सभी मॉडलों की नई कीमतें

LXi (O) – 8.64 लाख रुपये

VXi (O) – 9.78 लाख रुपये

VXi (O) CNG – 10.73 लाख रुपये

ZXi (O) – 10.88 लाख रुपये

VXi AT – 11.28 लाख रुपये

ZXi Plus – 11.58 लाख रुपये

ZXi (O) CNG – 11.83 लाख रुपये

ZXi AT – 12.38 लाख रुपये

ZXi Plus AT – 13.08 लाख रुपये

Maruti Suzuki Ignis के सभी वेरिएंट्स की नई कीमतें

Sigma MT - 5.84 लाख रुपये

Delta MT - 6.38 लाख रुपये

Zeta MT - 6.96 लाख रुपये

Zeta MT dual-tone - 7.10 लाख रुपये

Alpha MT - 7.61 लाख रुपये

Alpha MT dual-tone - 7.75 लाख रुपये

Delta AMT - 6.93 लाख रुपये

Zeta AMT - 7.51 लाख रुपये

Zeta AMT dual-tone - 7.65 लाख रुपये

Alpha AMT - 8.16 लाख रुपये

Shubham Thakur

Shubham Thakur

First Published: Apr 12, 2023 6:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।