Maruti Suzuki price hikes : कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कुछ गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया है। कंपनी ने Swift और Grand Vitara Sigma के चुनिंदा वेरिएंट के दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने आज 10 अप्रैल को यह जानकारी दी। नई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं। कंपनी ने कहा कि स्विफ्ट की कीमतें 25,000 रुपये और ग्रैंड विटारा सिग्मा वैरिएंट की कीमतें 19,000 रुपये तक बढ़ाई गई हैं।
Maruti Suzuki : दाम बढ़ाने की पीछे की ये है वजह
मारुति सुजुकी ने जनवरी में अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 0.45 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा था कि ओवरऑल इन्फ्लेशन और बढ़ी हुई कमोडिटी कीमतों के कारण कॉस्ट प्रेशर के चलते दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है। कंपनी ने कहा था, "हम पिछले कुछ समय से बढ़ी हुई इनपुट कॉस्ट को Absorb करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मौजूदा बाजार स्थितियों ने हमें कुछ बढ़ोतरी का बोझ अपने ग्राहकों पर डालने के लिए मजबूर कर दिया है। कुछ मॉडलों में कीमत में काफी बढ़ोतरी होगी।”
Maruti Suzuki ने बेची कुल 187,196 गाड़ियां
इससे पहले मारुति सुजुकी ने कहा था कि उसने मार्च में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों को मिलाकर कुल 187,196 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है। मार्च 2023 की तुलना में 14 फीसदी की वृद्धि के साथ घरेलू बिक्री 156,330 यूनिट्स तक पहुंच गई। इसके अलावा, कंपनी ने अन्य ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) को 4,974 यूनिट्स बेचीं और 25,892 यूनिट्स का निर्यात किया।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में मारुति सुजुकी ने अपनी अब तक की सबसे अधिक कुल बिक्री हासिल की, जो 2,135,323 यूनिट्स तक पहुंच गई। इसमें 1,793,644 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और कुल 283,067 यूनिट्स का निर्यात शामिल है।
गिरावट के साथ बंद हुए Maruti Suzuki के शेयर
इस खबर के बीच आज मारुति सुजुकी के शेयरों में गिरावट देखी गई। यह स्टॉक आज 10 अप्रैल को 1.60 फीसदी गिरकर 12684.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 3,98,796 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी का 52-वीक हाई 12,980 करोड़ रुपये और 52-वीक लो 8,421.75 रुपये है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 11 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 5 महीने में इसने 22 फीसदी का रिटर्न दिया है।