Maruti Suzuki चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को करेगी मजबूत, e VITARA को उतारने से पहले बनाया प्लान
Maruti Suzuki ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इलेक्ट्रिक SUV से पर्दा हटाया था। ई-विटारा को पहले कुछ प्रमुख विदेशी बाजारों में निर्यात किया जाएगा और उसके बाद इसे भारत बेचा जाएगा। यह मारुति सुजुकी की भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार होगी
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) का लक्ष्य ई-विटारा को बाजार में उतारने से पहले देश में चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है।
Maruti Suzuki: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) का लक्ष्य ई-विटारा को बाजार में उतारने से पहले देश में चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी। कंपनी अपने इस मॉडल को देश के परिवारों का प्रमुख वाहन बनाना चाहती है। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.23 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 13046.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका मार्केट कैप 4.10 लाख करोड़ रुपये है।
Maruti Suzuki का ये है प्लान
मारुति सुजुकी ने ऑफ्टर सेल्स सपोर्ट बढ़ाने, लीजिंग मॉडल लाने तथा ग्राहकों को मॉडल खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने को फाइनेंस के अधिक विकल्प उपलब्ध कराने की भी योजना बनाई है। मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) पार्थो बनर्जी ने कहा, ‘ग्राहकों के लिए सबसे बड़ी चिंता चार्जिंग के मामले में पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी है। इसलिए हम टॉप 100 शहरों में 10 किलोमीटर की दूरी पर फास्ट चार्जर लगाने की योजना बना रहे हैं।’
उन्होंने योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि देश में जितने भी इलेक्ट्रिक व्हीकल बिक रहे हैं, उनका अधिकांश हिस्सा यानी 97 फीसदी हिस्सा इन 100 शहरों से आ रहा है। बनर्जी ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि जो ग्राहक कार खरीदेगा वह शहर से बाहर भी जाएगा, इसलिए हम अपनी ई-विटारा को प्राइमरी कार बनाना चाहते हैं, न कि सेकेंडरी कार और इसे प्राथमिक कार बनाने के लिए, बिक्री के बाद अच्छी सर्विस प्रदान करना बहुत जरूरी है।’
e VITARA में क्या है खास?
MSI ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इलेक्ट्रिक SUV से पर्दा हटाया था। ई-विटारा को पहले कुछ प्रमुख विदेशी बाजारों में निर्यात किया जाएगा और उसके बाद इसे भारत बेचा जाएगा। यह मारुति सुजुकी की भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। e VITARA को एडवांस्ड फीचर्स और शक्तिशाली बैटरी पैक विकल्पों से लैस किया गया है। e VITARA सिंगल चार्ज में 61kWh में 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकती है। इस एसयूवी में कई प्रीमियम और एडवांस्ड फीचर्स हैं- जैसे कि लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), 7 एयरबैग (ड्राइवर साइड नी एयरबैग सहित), इंटीग्रेटेड डिजिटल डिस्प्ले और 60 से अधिक फीचर्स के साथ नेक्स्ट जनरेशन सुजुकी कनेक्ट।