Maruti Suzuki Alto K10: देश की कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी 2000 से अधिक Alto K10 कारों को वापस मंगाने का फैसला किया है। कंपनी ने आज 7 अगस्त को यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि स्टीयरिंग गियर बॉक्स असेंबली में संभावित खराबी के चलते यह निर्णय लिया गया है। इसके तहत 2555 Alto K10 कारों को रिकॉल किया जाएगा।
मारुति सुजुकी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "रेयर केस में यह खराबी व्हीकल की स्टीयरेबिलिटी को प्रभावित कर सकता है। अत्यधिक सावधानी के चलते, प्रभावित व्हीकल के कस्टमर्स को सलाह दी जाती है कि वे पार्ट के बदले जाने तक वाहन न चलाएं या उसका इस्तेमाल न करें।"
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने कहा कि प्रभावित वाहन मालिकों से मारुति सुजुकी अधिकृत डीलर वर्कशॉप द्वारा संपर्क किया जाएगा और पार्ट्स की जांच और रिप्लेसमेंट फ्री में किया जाएगा।
इसके पहले मार्च में मारुति सुजुकी ने 30 जुलाई 2019 से 1 नवंबर 2019 के बीच निर्मित बलेनो की 11,851 और वैगनआर की 4190 गाड़ियों को वापस बुलाने की घोषणा की थी। मारुति ने कहा था कि इसमें फ्यूल पंप मोटर के एक कंपोनेंट में संभावित समस्या की पहचान की गई थी, जिसके कारण रेयर मामलों में इंजन बंद होने या इंजन शुरू होने में समस्या होने की आशंका थी।