मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की बिक्री में सितंबर महीने में करीब 3 फीसदी का उछाल आया है। भारत की कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी ने सितंबर में कुल 181,343 गाड़ियां बेची है। पिछले साल की समान तिमाही के आंकड़ों से यह 2.8 फीसदी अधिक है। यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री में तेजी के चलते यह उछाल देखने को मिला है। कंपनी ने आज 1 अक्टूबर को रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी।
पहली छमाही में 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार
कंपनी ने वित्तीय वर्ष की पहली छमाही (H1FY24) में पहली बार 10 लाख बिक्री का आंकड़ा भी छू लिया है। कंपनी ने अप्रैल-सितंबर 2023 की अवधि में कुल 1,050,085 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि सितंबर महीने में कुल बिक्री में से 153,106 गाड़ियां घरेलू बाजार में बेची गई है। इसमें 5726 गाड़ियों की अन्य OEM को बिक्री और 22511 गाड़ियों का निर्यात भी शामिल है।
मारुति सुजुकी के शशांक श्रीवास्तव ने वर्चुअल बातचीत में कहा कि मारुति सुजुकी के पैसेंजर व्हीकल (पीवी) मार्केट ने सितंबर के अंत तक पहली बार 30 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके अलावा, पिछले महीने कंपनी की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 154,903 यूनिट के मुकाबले 2.5 फीसदी बढ़कर 158,832 यूनिट रही।
अलग-अलग सेगमेंट का कैसा रहा प्रदर्शन
कंपनी ने बताया कि ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित मिनी सेगमेंट कारों की बिक्री पिछले महीने सितंबर 2022 में 29,574 यूनिट्स से घटकर 10,351 यूनिट रह गई। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट सहित कॉम्पैक्ट कारों का डिस्पैच भी एक साल पहले की अवधि में 72,176 यूनिट से गिरकर 68,552 यूनिट पर आ गया। ब्रेज़ा, ग्रैंड विटारा, जिम्नी, अर्टिगा और एक्सएल6 सहित यूटिलिटी व्हीकल की पिछले महीने 59,271 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल सितंबर में यह 32,574 यूनिट्स थी।
मारुति सुजुकी ने यह भी कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 22,511 यूनिट रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 21,403 यूनिट था। इस बीच, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के शेयर 30 सितंबर को 0.20 फीसदी बढ़कर 10,586.70 रुपये पर बंद हुए।