लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes) ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग को आसान बनाने के लिए कॉमन प्लेटफॉर्म बनाने पर जोर दिया है। कंपनी ने कहा कि इससे EV मालिकों को कई सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा ऑपरेटेड सभी उपलब्ध चार्जिंग स्टेशनों के बारे में रियल-टाइम इन्फॉर्मेशन मिल सकेगी। कंपनी का कहना है कि सरकार को एक प्लेटफॉर्म तैयार करना होगा और फिर सभी एग्रीगेटर्स को वहां लाना होगा।
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के CEO ने क्या कहा?
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) संतोष अय्यर ने बताया कि यह कॉमन ऐप ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा और देश में ईवी एडॉप्शन में बढ़ावा देगा। अय्यर ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जिंग इन्फ्रॉस्ट्रक्चर को सुगम बनाने की जरूरत है।
अय्यर ने कहा, “आज अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं, तो आपको अपने फोन पर तीन-चार अलग-अलग ऐप की जरूरत होती है। हम सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि वह यूपीआई बेस्ड सिस्टम जैसी कोई चीज लेकर आए।” उन्होंने कहा कि भारत डिजिटल टेक्नोलॉजी में लीडर है, लेकिन जब चार्जिंग की बात आती है, तो अभी भी कई ऐप हैं।
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के CEO ने जर्मनी का दिया उदाहरण
अय्यर ने कहा, ‘वे (ऐप) एक-दूसरे से जुड़े नहीं हैं…पेमेंट गेटवे सिंक नहीं हैं…अगर इसे हल किया जा सकता है तो ईवी की सुविधा नेक्स्ट लेवल पर होगी।” एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जर्मनी और दुनिया के कई हिस्सों में मर्सिडीज के ग्राहक एक ऐप से चार्जिंग सहित कई सर्विसेज के लिए भुगतान करने में सक्षम हैं। अय्यर ने कहा, “लेकिन भारत में हम इसे पूरी तरह से लागू नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि हमारे पास एक भी चार्ज पॉइंट ऑपरेटर नहीं है जो इसे एग्रीगेट कर सके।”