Credit Cards

Nissan Magnite का Kuro एडिशन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 8.27 लाख रुपये

Nissan Magnite Kuro एडिशन की बुकिंग पिछले महीने 11,000 रुपये में शुरू हुई थी। Nissan Magnite Kuro को एसयूवी के XV ट्रिम से लिया गया है और इसे तीन हाई-एंड वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें XV MT, टर्बो XV MT और टर्बो XV CVT शामिल हैं

अपडेटेड Oct 07, 2023 पर 9:57 PM
Story continues below Advertisement
Nissan Motor ने भारत में Magnite SUV का कुरो एडिशन (Kuro Edition) पेश किया है।

Nissan Motor ने ICC वर्ल्ड कप क्रिकेट के मौके पर भारत में Magnite SUV का कुरो एडिशन (Kuro Edition) पेश किया है। इस कार की शुरुआती कीमत 8.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। मैग्नाइट कुरो की बुकिंग पिछले महीने 11,000 रुपये में शुरू हुई थी। Nissan Magnite Kuro को एसयूवी के XV ट्रिम से लिया गया है और इसे तीन हाई-एंड वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें XV MT, टर्बो XV MT और टर्बो XV CVT शामिल हैं। टर्बो XV MT की कीमत ₹9.65 लाख (एक्स-शोरूम) है, जबकि Turbo XV CVT की कीमत ₹10.46 लाख (एक्स-शोरूम) है।

वैसे तो Magnite Kuro का कोई सीधा कंपटीटर नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि इसका मुकाबला Renault Kiger SUV के हाल ही में लॉन्च हुए अर्बन नाइट स्पेशल एडिशन से होगा, जिसे पिछले महीने पेश किया गया था।

कैसा है इस कार का एक्सटीरियर


लुक की बात करें तो Nissan Magnite Kuro वेरिएंट में कंसिस्टेंट ग्लॉसी ब्लैक एक्सटीरियर कलर स्कीम होगी। इस एडिशन में ब्लैक-आउट एलिमेंट्स शामिल हैं जैसे कि ग्रिल, स्किड प्लेट, बंपर, हेडलाइट एक्सेंट, डोर हैंडल और रूफ रेल्स सभी काले रंग में रंगे गए हैं। एक्सटीरियर पर एकमात्र क्रोम एक्सेंट आगे और पीछे निसान और मैग्नाइट बैज हैं। इसके अलावा, अलॉय व्हील में लाल कैलिपर्स दिए गए हैं।

इंटीरियर में क्या है खास

इंटीरियर की बात करें तो ऑल-ब्लैक थीम इंटीरियर केबिन तक भी फैली हुई है। डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, सीटें और अपहोल्स्ट्री सभी इस मोनोक्रोमैटिक स्कीम में हैं। प्रीमियम अपीयरेंस को बढ़ाने के लिए केबिन के भीतर कुछ एलिमेंट्स को पियानो-ब्लैक फिनिश के साथ दिए गए हैं। फीचर्स में कोई बदलाव नहीं है और इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं।

इंजन से जुड़ी डिटेल

Magnite Kuro एडिशन में SUV के स्टैंडर्ड वर्जन के समान ही पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर 71 bhp की पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन लगभग 99 bhp की पावर और 152 Nm का पीक टॉर्क देता है।

निसान 12 अक्टूबर को मैग्नाइट एसयूवी का एक नया वेरिएंट पेश करने के लिए तैयार है, जिसमें एएमटी गियरबॉक्स होगा और इसे EZ शिफ्ट वेरिएंट के नाम से जाना जाएगा। मैग्नाइट एसयूवी के स्टैंडर्ड वेरिएंट की बेस कीमत ₹6 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत ₹10.86 लाख (एक्स-शोरूम) है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।