Get App

Ola Electric ने लॉन्च किए Gig और S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर, शुरुआती कीमत महज 39999 रुपये

Ola Electric ने कहा, Gig और S1 Z सीरीज दोनों के लिए रिजर्वेशन 26 नवंबर से सिर्फ 499 रुपये में शुरू हो रहे हैं। स्कूटरों की नई रेंज ड्यूरेबल, भरोसेमंद, किफायती और फ्लेक्सिबल सॉल्यूशन प्रदान करती है, जिसमें रिमूवेबल बैटरी दी गई है। ये स्कूटर्स ग्रामीण, सेमी-अर्बन और अर्बन कस्टमर्स के पर्सनल और कमर्शियल उपयोग की जरूरतों को पूरा करती है

अपडेटेड Nov 26, 2024 पर 6:19 PM
Story continues below Advertisement
ओला इलेक्ट्रिक ने आज 26 नवंबर को अपने नए Gig और S1 Z रेंज के स्कूटर लॉन्च कर दिए हैं।

Ola Electric: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने आज 26 नवंबर को अपने नए Gig और S1 Z रेंज के स्कूटर लॉन्च कर दिए हैं। स्कूटरों की इस नई रेंज में ओला गिग, ओला गिग+, ओला एस1 जेड और ओला एस1 जेड+ शामिल हैं, जिनकी शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है। किफायती और एक्सेसेबिलिटी के लिए डिजाइन किए गए ये मॉडल एक इनोवेटिव पोर्टेबल बैटरी पैक, ओला पावरपॉड के साथ आते हैं, जो होम इन्वर्टर के रूप में भी काम करता है। S1 Z और Gig रेंज के लिए रिजर्वेशन अब शुरू हो गए हैं, और अप्रैल 2025 में डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है।

Ola Electric के नए स्कूटर्स की शुरुआती कीमत

Ola Gig - 39,999 रुपये (एक्स-शोरूम)


Ola Gig+ - 49,999 रुपये (एक्स-शोरूम)

Ola S1 Z - 59,999 रुपये (एक्स-शोरूम)

Ola S1 Z+ - 64,999 रुपये (एक्स-शोरूम)

Ola Electric का बयान

Ola Electric ने कहा, "Gig और S1 Z सीरीज दोनों के लिए रिजर्वेशन 26 नवंबर से सिर्फ 499 रुपये में शुरू हो रहे हैं। स्कूटरों की नई रेंज ड्यूरेबल, भरोसेमंद, किफायती और फ्लेक्सिबल सॉल्यूशन प्रदान करती है, जिसमें रिमूवेबल बैटरी दी गई है। ये स्कूटर्स ग्रामीण, सेमी-अर्बन और अर्बन कस्टमर्स के पर्सनल और कमर्शियल उपयोग की जरूरतों को पूरा करती है।"

ओला पावरपॉड की कीमत ₹9999 है, यह एक पोर्टेबल इन्वर्टर है जिसमें 1.5 kWh की बैटरी और 500W का अधिकतम आउटपुट है। इसे एलईडी बल्ब, सीलिंग फैन, टीवी, मोबाइल चार्जर और वाई-फाई राउटर जैसे जरूरी घरेलू उपकरणों को तीन घंटे तक बिजली देने के लिए डिजाइन किया गया है।

इसे सेमी-अर्बन और ग्रामीण परिवारों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। पावरपॉड अस्थिर बिजली वाले इलाकों के लिए एक किफ़ायती सॉल्यूशन प्रोवाइड करता है। ओला इलेक्ट्रिक ने इसे रोज़मर्रा की जरूरतों के लिए पेश किया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #Auto

First Published: Nov 26, 2024 6:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।