Ola Electric इस साल लॉन्च कर सकती है 3-व्हीलर, डिजाइन और फीचर्स में हो सकती हैं ये खूबियां

Ola Electric 3-wheeler: रिपोर्ट के अनुसार इस थ्री-व्हीलर का नाम अस्थायी रूप से “Raahi” रखा गया है, जिसका मतलब है ट्रैवलर। ओला के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर का मुकाबला इस सेगमेंट में बजाज RE, महिंद्रा ट्रिओ और Piaggio एप ई-सिटी जैसी स्थापित कंपनियों से होगा

अपडेटेड Sep 05, 2024 पर 4:03 PM
Story continues below Advertisement
इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक इस साल अपना नया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च कर सकती है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) इस साल अपना नया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च कर सकती है। इसकी अनुमानित कीमत बजाज ऑटो के EV थ्री-व्हीलर से कम होगी। मामले से परिचित सूत्रों ने यह जानकारी दी है। नाम न बताने की शर्त पर सूत्रों ने बताया कि इस थ्री-व्हीलर में कई ऐसे फीचर होंगे जो इस कैटेगरी में पहली बार पेश किए गए हैं। इस EV में सेगमेंट में अन्य इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स की तुलना में अधिक जगह और फीचर्स होंगे। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में आज 5 सितंबर को 4 फीसदी का उछाल आया है।

Ola Electric के 3 wheeler होंगी ये खासियतें

हालांकि, दूसरी ओर ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने इस खबर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। ET ऑटो की रिपोर्ट के अनुसार इस थ्री-व्हीलर का नाम अस्थायी रूप से “Raahi” रखा गया है, जिसका मतलब है ट्रैवलर। ओला के इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर का मुकाबला इस सेगमेंट में बजाज RE, महिंद्रा ट्रिओ और Piaggio एप ई-सिटी जैसी स्थापित कंपनियों से होगा।


ET Auto द्वारा मिली तस्वीरों के अनुसार ओला EV थ्री-व्हीलर को स्पेस और व्यावहारिकता को अधिकतम करने के लिए सुंदरता पर कम फोकस के साथ डिजाइन किया गया है। इसके फ्रंट प्रोफाइल में चौकोर हेडलाइट्स, एक बड़ी विंडशील्ड, A-पिलर-माउंटेड ORVM और केबिन डोर हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ओला अपने EV थ्री-व्हीलर के पैसेंजर वर्जन के अलावा एक गुड्स कैरियर वर्जन भी लॉन्च करेगी। कमर्शियल वर्जन में कथित तौर पर एक बड़ा लोडिंग बे होगा जिसे अलग-अलग क्लाइंट की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया जा सकता है।

Bhavish Aggarwal ने भी दिए हैं 3 wheeler लॉन्च करने के संकेत

5 सितंबर को CNBC-TV18 से बात करते हुए ओला इलेक्ट्रिक के एमडी और चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने संकेत दिया कि ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी जल्द ही थ्री-व्हीलर को बाजार में लाने की उम्मीद कर रही है। उन्होंने कहा, "ओला इलेक्ट्रिक की शुरुआत से ही थ्री-व्हीलर हमेशा से हमारे रडार पर रहा है। हमने इस पर कुछ टेक्नोलॉजी फोकस भी शोकेस किया है, और हमारी पूरी मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी ताकत जो हमने टू-व्हीलर में बनाई है, जब हम अपने प्रोडक्ट्स को लाने का फैसला करेंगे, तो थ्री-व्हीलर में आसानी से ट्रांसफर हो जाएगी।"

सूत्रों ने बताया कि थ्री-व्हीलर के लॉन्च से कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, क्योंकि इस सेगमेंट में भारी मार्जिन के साथ-साथ ओला की बैटरी सेल, मोटर्स और सॉफ्टवेयर का वर्टिकल इंटीग्रेशन भी शामिल है।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #Auto

First Published: Sep 05, 2024 4:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।