Ola Electric ने लॉन्च की Roadster, Roadster X और Roadster Pro ई-बाइक, सिंगल चार्ज में देगी 579km तक का रेंज

Ola Electric E-bikes: इसे तीन अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें Roadster Pro और The Roadster और The Roaster X शामिल हैं। Roadster सीरीज के इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 74999 रुपये रखी गई है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 199999 रुपये है

अपडेटेड Aug 16, 2024 पर 1:21 AM
Story continues below Advertisement
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Ola Electric ने आज 15 अगस्त को अपनी पहली ई-मोटरसाइकिल Roadster से पर्दा हटा दिया है

Ola Electric Roadster: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने आज 15 अगस्त को अपनी पहली ई-मोटरसाइकिल से पर्दा हटा दिया है, जो Gen 3 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसे तीन अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें Roadster Pro और The Roadster और The Roaster X शामिल हैं। Roadster सीरीज के इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 74999 रुपये रखी गई है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 199999 रुपये है। कंपनी पिछले कुछ समय से इस बाइक को लॉन्च करने पर काम कर रही थी। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों की हाल ही में शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई है।

Ola Electric Roadster के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमतें और डिलीवरी

ओला इलेक्ट्रिक को तीन अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें Roadster Pro और Roadster और Roaster X शामिल हैं। Roadster Pro की बात करें तो इसमें दो बैटरी विकल्प मिलते हैं। रोडस्टर प्रो 8kWH की कीमत ₹1,99,999 और 16kWH की कीमत ₹2,49,999 तय की गई है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी दिवाली 2025 तक शुरू होने वाली है, जिसके लिए आज से ही रिजर्वेशन शुरू हो गया है।


Roaster वेरिएंट की बात करें तो इसमें तीन बैटरी विकल्प मिलते हैं। इसके 3.5kWH वर्जन की कीमत 104999 रुपये, 4.5kWH वर्जन की कीमत 119999 रुपये और 6kWH वर्जन की कीमत 139999 रुपये है। इस ई-बाइक की डिलीवरी अगले वर्ष जनवरी में शुरू होगी, और इसके लिए बुकिंग आज से शुरू हो रहा है।

Roaster X सबसे बजट फ्रेंडली वेरिएंट है, जिसमें तीन बैटरी विकल्प दिए गए हैं। इसके 2.5kWH वर्जन की कीमत सबसे कम 74999 रुपये है। इसके अलावा, 3.5kWH की कीमत 84999 रुपये और 4.5kWH की कीमत 99999 रुपये है।

क्या है Ola Electric Roadster के इन वेरिएंट्स में खास?

टॉप वेरिएंट Roadster Pro की बात करें तो इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इस बाइक को 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 1.2 सेकंड का वक्त लगता है। कंपनी ने बताया कि इस बाइक की टॉप स्पीड 194 किमी/घंटा है और एक बार चार्ज करने पर यह 579 किमी तक चल सकती है। यह ADAS और 10-इंच टचस्क्रीन से भी लैस है।

Roadster वेरिएंट की बात करें तो यह 2.2 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 126 किमी/घंटा है। दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 579 किमी की रेंज दे सकती है। बाइक में 7 इंच की टचस्क्रीन और डायमंड-कट एलॉय व्हील भी हैं।

Roadster X 2.8 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, इसकी टॉप स्पीड 124 किमी/घंटा है और एक बार चार्ज करने पर यह 200 किमी की दूरी तय कर सकता है। इस ई-बाइक में 18 इंच के अलॉय व्हील और 4.3 इंच की टचस्क्रीन है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 15, 2024 2:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।