इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपने एंट्री लेवल मॉडल S1X की कीमतों में कटौती की है। कंपनी ने S1X के सभी वेरिएंट्स के दाम 5000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक घटा दिए हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने आज 15 अप्रैल को यह जानकारी दी। कीमतों में इस कटौती के साथ ही ओला का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब परंपरागत स्कूटर मॉडलों के आसपास पहुंच गया है। बता दें कि ओला आईपीओ लाने की तैयारी में है।
अलग-अलग वेरिएंट्स की अब कितनी है कीमत
ओला ने S1X मॉडल को इस साल फरवरी में 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। इसके सबसे एडवांस वर्जन की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई थी। कटौती की घोषणा के बाद इस मॉडल के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये हो गई है जबकि सबसे एडवांस वेरिएंट की कीमत अब 99,999 रुपये होगी। इसके अलावा, 3 kWh वर्जन की कीमत पहले के 89,999 रुपये से घटाकर अब 84,999 रुपये कर दी गई है। कंपनी ने कहा है कि व्हीकल की डिलीवरी अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी।
Ather के Rizta को टक्कर देने की तैयारी
ओला ने कीमतों में कटौती का यह फैसला एथर एनर्जी द्वारा फैमिली पर फोकस्ड Rizta नामक स्कूटर लॉन्च करने के ठीक एक हफ्ते बाद लिया है। इस स्कूटर की कीमतें 1.09 लाख रुपये से शुरू होती हैं। रिज़्टा 2.9 kWh और 3.7 kWh वर्जन में आता है। मार्च में ओला इलेक्ट्रिक ने 53,184 रजिस्ट्रेशन के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है। FY24 में ओला 35 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बाजार में सबसे बड़ा प्लेयर था। इसके बाद टीवीएस मोटर्स का मार्केट शेयर 19% और बजाज ऑटो का 12% है।
ओला इलेक्ट्रिक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल ने कहा कि इस एंट्री-लेवल के स्कूटर की कीमतें तत्काल प्रभाव से कम कर दी गई हैं और अगले हफ्ते से इनकी सप्लाई भी शुरू हो जाएगी। खंडेलवाल ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि भारत को और भी बहुत कुछ चाहिए। भारत को एक ऐसी कीमत की जरूरत है जिस पर कंज्यूमर वास्तव में ईवी को अपना सकें।’’
उन्होंने कहा कि एक औसत इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत एक लाख रुपये रहने के बीच कंज्यूमर्स से ऐसी प्रतिक्रिया मिली है कि जब इसकी कीमतें पेट्रोल स्कूटर के बराबर होंगी तो वे उसके बारे में सोचेंगे। इस राय को ही ध्यान में रखते हुए कीमतों में कटौती का फैसला किया गया है।