Ola S1, S1 Pro का Gerua एडिशन लॉन्च, मिलेंगे 12 कलर ऑप्शन, जानिए और क्या है खास

Ola S1, S1 Pro: कंपनी ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए छह नए कलर ऑप्शन पेश किए हैं। इस लेटेस्ट अपडेट के साथ Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर अब कुल 12 रंगों में उपलब्ध है। यहां हमने बताया है कि इस नए Gerua एडिशन में और क्या खास है

अपडेटेड Jan 07, 2023 पर 8:58 PM
Story continues below Advertisement
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने S1 और S1 Pro का गेरुआ एडिशन लॉन्च किया है।

भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियों में से एक ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने S1 और S1 Pro का गेरुआ एडिशन लॉन्च किया है। इसके अलावा, कंपनी ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए छह नए कलर ऑप्शन पेश किए हैं। इस लेटेस्ट अपडेट के साथ Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर अब कुल 12 रंगों में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इस नए एडिशन में और क्या खास है। Ola S1 और S1 Pro को अब कुल 12 कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें मैट ब्लैक, कोरल ग्लैम, मिलेनियल पिंक, पोर्सिलेन व्हाइट, मिडनाइट ब्लू, नियो मिंट, लिक्विड सिल्वर, जेट ब्लैक, मार्शमैलो, एन्थ्रेसाइट ग्रे, लिक्विड सिल्वर और गेरुआ एडिशन शामिल हैं।

Ola S1, S1 Pro: बैटरी और कीमत

Ola S1 में 3 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है जबकि S1 Pro में 4 kWh की बड़ी यूनिट है। दावा है कि Ola S1 की ड्राइविंग रेंज 141 किमी और S1 Pro की 181 किमी प्रति चार्ज हैं। ओला एस 1 को आप 99,999 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि एस 1 प्रो की कीमत 1.40 लाख रुपये है।


कंपनी का बयान

ओला इलेक्ट्रिक के CMO अंशुल खंडेलवाल ने कहा, "हमारे कम्युनिटी से मिले फीडबैक के आधार पर हम अपने दोनों वैरिएंट में 'गेरुआ' एडिशन को वापस लेकर आ रहे हैं। Ola S1 को सभी 12 कलर में उपलब्ध करा रहे हैं, जो हमारे स्कूटर को और भी अधिक रोमांचक बनाते हैं।

Shubham Thakur

Shubham Thakur

Tags: #Auto

First Published: Jan 07, 2023 8:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।