Credit Cards

Omega Seiki Mobility ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर गाड़ी OSM Stream City, कीमत 1.85 लाख रुपये से शुरू

ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने एक बयान में कहा कि OSM Stream City दो वेरिएंट्स में आती है। जिसमें OSM Stream City ATR और Stream City 8.5 शामिल हैं। OSM Stream City ATR वेरिएंट एक स्वैपेबल बैटरी के साथ आती है और इसकी कीमत 1.85 लाख रुपये है

अपडेटेड Jun 20, 2023 पर 5:53 PM
Story continues below Advertisement
ओमेगा सेकी मोबिलिटी (Omega Seiki Mobility) ने नई थ्री-व्हीलर OSM Stream City को लॉन्च कर दिया है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी (Omega Seiki Mobility) ने नई थ्री-व्हीलर OSM Stream City को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की इलेक्ट्रिक अर्बन पैसेंजर व्हीकल है। इसकी शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये से शुरू है। OSM के फाउंडर और चेयरमैन उदय नारंग ने कहा कि कंपनी ने कार्गो वाहनों के साथ शुरुआत की थी, और इस पेशकश के साथ पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपनी प्रोडक्शन कैपिसिटी को 5 गुना बढ़ाया है और 2023-24 में 10000 से अधिक इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बेचने की योजना है।

वेरिएंट्स और उनकी कीमत

ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने एक बयान में कहा कि OSM Stream City दो वेरिएंट्स में आती है। जिसमें OSM Stream City ATR और Stream City 8.5 शामिल हैं। OSM Stream City ATR वेरिएंट एक स्वैपेबल बैटरी के साथ आती है और इसकी कीमत 1.85 लाख रुपये है। वहीं, Stream City 8.5 वेरिएंट की कीमत 3.01 लाख रुपये रखी गई। कंपनी इलेक्ट्रिक पैसेंजर मोबिलिटी ऑप्शन को व्यापक बना रही है, जिसमें अब दोनों सेटिंग्स के विकल्प शामिल हैं - रूरल- OSM स्ट्रीम और अर्बन- OSM स्ट्रीम ATR और OSM स्ट्रीम 8.5।


क्या है इनमें खास

सन मोबिलिटी के सहयोग से नई OSM स्ट्रीम सिटी ATR में स्वैपेबल बैटरी पेश की जा रही है। सन-मोबिलिटी एक क्विक इंटरचेंज स्टेशन नेटवर्क प्रदान करेगी ताकि OSM कस्टमर कुछ ही मिनटों में अदला-बदली कर सकें। ग्राहक बैटरी चार्ज की जांच, रिचार्जिंग, स्वैप स्टेशन खोजने के लिए ऐप-एनेबल ईको-सिस्टम का इस्तेमाल कर सकेंगे।

OSM स्ट्रीम सिटी 8.5 एक बार चार्ज करने पर 117km की रेंज प्रदान करती है। इसके 8.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक को पूरी तरह से चार्ज होने में 4 घंटे लगते हैं। वाहन में ड्रम ब्रेक और स्मार्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। बैटरी पैक 13bhp और 430Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे घर पर चार्ज किया जा सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।