पिछले चार वर्षों में PV एक्सपोर्ट 2.68 लाख यूनिट बढ़ा, Maruti Suzuki का आंकड़ा सबसे अधिक

Maruti Suzuki बलेनो, डिजायर, स्विफ्ट, एस-प्रेसो, ग्रैंड विटारा, जिम्नी, सेलेरियो और एर्टिगा जैसे मॉडल निर्यात करती है। कंपनी के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 24 में कुल पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्ट 672,105 यूनिट रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 662,703 यूनिट से 1.4 फीसदी अधिक है

अपडेटेड Jun 09, 2024 पर 1:28 PM
Story continues below Advertisement
पिछले चार वित्त वर्षों में भारत से पैसेंजर व्हीकल के एक्सपोर्ट में 2.68 लाख गाड़ियों की बढ़ोतरी हुई है।

पिछले चार वित्त वर्षों में भारत से पैसेंजर व्हीकल के एक्सपोर्ट में 2.68 लाख गाड़ियों की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़े हुए एक्सपोर्ट में मारुति सुजुकी इंडिया की हिस्सेदारी लगभग 70 फीसदी है। इंडस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में पैसेंजर व्हीकल का एक्सपोर्ट 4,04,397 यूनिट रहा। यह वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़कर 5,77,875 यूनिट और वित्त वर्ष 2022-23 में 6,62,703 यूनिट हो गया।

बीते वित्त वर्ष में एक्सपोर्ट 6,72,105 यूनिट रहा, जो 2020-21 के मुकाबले 2,67,708 यूनिट अधिक है। इस निर्यात वृद्धि में मारुति सुजुकी ने 70 प्रतिशत का योगदान दिया है। मारुति सुजुकी के निर्यात में वित्त वर्ष 2020-21 और वित्त वर्ष 2023-24 के बीच 1,85,774 यूनिट की वृद्धि हुई।

Maruti Suzuki का बयान


इस बारे में मारुति सुजुकी इंडिया के कॉरपोरेट मामलों के कार्यकारी अधिकारी राहुल भारती ने कहा कि अधिक मॉडलों की पेशकश करने, ग्लोबल प्रोडक्शन स्टैंडर्ड का पालन करने और टोयोटा के साथ गठजोड़ से निर्यात बढ़ाने में मदद मिली।

उन्होंने कहा कि कंपनी वर्तमान में दुनिया भर के लगभग 100 देशों में निर्यात कर रही है। कंपनी के टॉप विदेशी बाजारों में दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, चिली और मैक्सिको शामिल हैं। अन्य प्रमुख बाजारों में फिलीपींस, इंडोनेशिया और आइवरी कोस्ट शामिल हैं। हुंडई ने वित्त वर्ष 2023-24 में 1,63,155 यूनिट और 2022-23 में 1,53,019 यूनिट निर्यात की।

Maruti Suzuki ये गाड़ियां करती है एक्सपोर्ट

Maruti Suzuki इंडिया बलेनो, डिजायर, स्विफ्ट, एस-प्रेसो, ग्रैंड विटारा, जिम्नी, सेलेरियो और एर्टिगा जैसे मॉडल निर्यात करती है। कंपनी के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 24 में कुल पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्ट 672,105 यूनिट रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 662,703 यूनिट से 1.4 फीसदी अधिक है।

SIAM के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2024 में कुल PV एक्सपोर्ट 672,105 यूनिट रहा, जो वित्त वर्ष 2023 में 662,703 यूनिट से 1.4 फीसदी अधिक है। पिछले वित्त वर्ष में MSI ने 280,712 यूनिट निर्यात किए, जो वित्त वर्ष 2023 में 2,55,439 यूनिट से 10 फीसदी अधिक है।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #Auto

First Published: Jun 09, 2024 1:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।