Passenger Vehicle Sales: अप्रैल में PV की बिक्री में मामूली उछाल, SUV का मार्केट शेयर 53.5% पर

PV Sales: अप्रैल 2024 में बेची गई कुल PV में से मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने घरेलू बाजार में 1,37,952 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने के दौरान 1,37,320 यूनिट्स बेची गई थीं। इस दौरान, MSIL ने 40.8 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी बरकरार रखी है

अपडेटेड May 01, 2024 पर 7:46 PM
Story continues below Advertisement
अप्रैल 2024 में पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Passenger Vehicle Sales: वित्त वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड बिक्री के बाद अब अप्रैल 2024 में पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 3,38,341 यूनिट रही। इसके पहले अप्रैल 2023 के दौरान 3,32,468 यूनिट PV की बिक्री दर्ज की गई थी। यानी पिछले साल के मुकाबले अप्रैल 2024 में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 1.76 फीसदी बढ़ी है। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना ​​है कि पिछले साल के "हाई बेस इफेक्ट" और चुनावी मौसम के दौरान खुदरा बिक्री में कमजोरी देखने को मिली है।

एसयूवी सेगमेंट की बात करें तो इसमें 1,81,044 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जो कि घरेलू बाजार में बेची गई कुल PV का 53.5 फीसदी है। अप्रैल 2024 में कुल एसयूवी बिक्री में सालाना आधार पर 15 फीसदी की वृद्धि हुई है।

Maruti Suzuki ने बेचे 1,37,952 पैसेंजर व्हीकल


अप्रैल 2024 में बेची गई कुल PV में से मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने घरेलू बाजार में 1,37,952 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने के दौरान 1,37,320 यूनिट्स बेची गई थीं। इस दौरान, MSIL ने 40.8 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी बरकरार रखी है। वहीं इसकी SUV की बिक्री सालाना आधार पर 38.6 फीसदी बढ़कर 39,308 यूनिट हो गई।

मारुति सुजुकी के मार्केटिंग एंड सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने कहा कि पीवी इंडस्ट्री में फ्लैट बिक्री के दो कारण हैं। सबसे पहले, हमने पिछले वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष हाई बेस पर शुरुआत की। अगर आप देखें तो पिछले साल इंडस्ट्री का नेटवर्क स्टॉक इस साल से काफी ज्यादा था। दूसरा कारण चुनाव का दौर है जो आदर्श आचार संहिता के आने के साथ ही चल रहा है।

उन्होंने आगे कहा, "जून के महीने तक चीजें वैसी ही रहेंगी और नई सरकार के गठन के बाद हम बाजार में रिवाइवल देखेंगे।" उन्होंने यह भी पुष्टि की कि पूरे वित्त वर्ष के दौरान इंडस्ट्री सिंगल डिजिट में बढ़ेगा।

HMIL ने बेची 50,201 PV

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने बताया कि उसकी डोमेस्टिक होलसेल पिछले महीने 1 फीसदी बढ़कर 50,201 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 49701 यूनिट थी। HMIL के COO तरूण गर्ग ने खुलासा किया कि अप्रैल में उसने इस साल लगातार चौथे महीने 50000 से अधिक घरेलू बिक्री हासिल की। इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) सहित टाटा मोटर्स की कुल घरेलू पीवी बिक्री पिछले महीने 2 फीसदी बढ़कर 47,983 यूनिट हो गई, जो अप्रैल 2023 में 47,107 यूनिट थी।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #Auto

First Published: May 01, 2024 7:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।