Credit Cards

Punch EV से हमारी बाकी इलेक्ट्रिक कारों की सेल्स पर नहीं होगा असर: Tata Motors

कंपनी का कहना है कि इस मिनी-SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन टियागो EV और नेक्सॉन EV के बीच की खाली जगह को भरेगा। कंपनी के MD शैलेश चंद्रा का कहना है कि पंच इलेक्ट्रिक व्हीकल उन नए खरीदारों को आकर्षित करेगा, जो न सिर्फ टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखते हैं, बल्कि एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा के लिए भी बेहतर विकल्प खोज रहे हैं

अपडेटेड Jan 30, 2024 पर 6:55 PM
Story continues below Advertisement
टाटा मोटर्स के MD शैलेश चंद्रा का कहना है कि मौजूदा वित्त वर्ष में टाटा मोटर्स का लक्ष्य एक लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने का है।

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की गाड़ी पंच (Punch) अब इलेक्ट्रिक अवतार में भी लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत 10.99-14.49 लाख रुपये है। कंपनी का कहना है कि इस मिनी-SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन टियागो EV और नेक्सॉन EV के बीच की खाली जगह को भरेगा। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि पंच इलेक्ट्रिक व्हीकल उन नए खरीदारों को आकर्षित करेगा, जो न सिर्फ टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखते हैं, बल्कि एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा के लिए भी बेहतर विकल्प खोज रहे हैं।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड एंड टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEML) के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) शैलेश चंद्र का कहना है कि भारत में 60 पर्सेंट से ज्यादा खरीदारों की उम्र 35 साल से कम है और वे टेक्नोलॉजी में काफी दिलचस्पी रखते हैं। इस तरह के लोग ऐसी गाड़ी की तलाश करते हैं, जो गैजट से लैस उनकी लाइफस्टाइल के अनुकूल हो।

उन्होंने कहा, 'ये ऐसे कस्टमर हैं, जो आउटडोर एक्सपीरिएंस के लिए जाते हैं और अगर आप ऐसा प्रोडक्ट ऑफर कर रहे हैं, जिसमें बेहतर डिजिटल एक्सपीरिएंस है और जो 15 लाख रुपये की कीमत में 400 किलोमीटर से ज्यादा यात्रा का विकल्प मुहैया कराता है, तो यह वाकई में इलेक्ट्रिक व्हीकल का नया कस्टमर सेगमेंट तैयार कर रहा है, जो सिर्फ शहरों के अंदर इसके इस्तेमाल को लेकर संतुष्ट नहीं है।'


पंच इलेक्ट्रिकल व्हीकल पांच वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा: स्मार्ट (Smart), स्मार्ट+(Smart+), एडवेंचर (Adventure), एंपावर्ड (Empowered), एंपावर्ड+ (Empowered+)। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल दो बैटरी पैक में उपलब्ध है- पहला वर्जन 25 किलोवॉट का है और इसकी रेंज 315 किलोमीटर है, जबकि दूसरा वर्जन 35 किलोवाट का है और इसकी रेंज 421 किलोमीटर है। चंद्रा ने बताया कि पंच इलेक्ट्रिक व्हीकल में मौजूद फीचर्स पंच से दो सेगमेंट ऊपर वाले कारों में होते हैं और यह युवा ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से काफी उपयुक्त है, जिनका टेक्नोलॉजी पर काफी जोर हाता है।

नई पेशकश

टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2022-23 में 50,000 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचीं और कंपनी इस साल के मध्य तक कर्व EV (Currv EV) लॉन्च कर अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो बढ़ाने की तैयारी में है। इसके बाद इस साल के अंत तक कंपनी हैरियर (Harrier) और सिएरा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी। चंद्रा का कहना है कि मौजूदा वित्त वर्ष में टाटा मोटर्स का लक्ष्य एक लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने का है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।