सितंबर में पैसेंजर व्हीकल की थोक बिक्री में 1% की गिरावट, SIAM ने जारी किए आंकड़े
PV sales in September: प्रमुख राज्यों में भारी बारिश और लगभग पूरा 'श्राद्ध' काल सितंबर महीने में पड़ने के चलते कुछ सेगमेंट्स की बिक्री संख्या प्रभावित हुई। SIAM के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा ने कहा कि पिछले साल के हाई बेस इफेक्ट के कारण Q2FY25 में कुल PV बिक्री में गिरावट आई
सितंबर महीने में भारत में पैसेंजर व्हीकल (PV) की थोक बिक्री में सालाना 1 फीसदी की गिरावट आई है।
सितंबर महीने में भारत में पैसेंजर व्हीकल (PV) की थोक बिक्री में सालाना 1 फीसदी की गिरावट आई है। इस अवधि के दौरान कुल 3,56,752 पैसेंजर व्हीकल की बिक्री हुई। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। ऑटो इंडस्ट्री ने यह भी खुलासा किया कि सितंबर 2023 में कंपनियों की ओर से डीलरों को कुल डिस्पैच 3,61,717 यूनिट रही। 14 अक्टूबर को जारी किए गए SIAM के बिक्री आंकड़ों के अनुसार FY25 की दूसरी तिमाही में देश में PV की बिक्री में गिरावट देखी गई। इस अवधि के दौरान कुल 3,18,805 यूनिट PV की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 3,96,498 यूनिट की बिक्री हुई थी।
क्या है PV की बिक्री में गिरावट की वजह?
प्रमुख राज्यों में भारी बारिश और लगभग पूरा 'श्राद्ध' काल सितंबर महीने में पड़ने के चलते कुछ सेगमेंट्स की बिक्री संख्या प्रभावित हुई। SIAM के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा ने कहा, "पिछले साल के हाई बेस इफेक्ट के कारण Q2FY25 में कुल PV बिक्री में गिरावट आई।"
SIAM के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने कहा, "हालांकि पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही की तुलना में 2024-25 की दूसरी तिमाही में 1.8 फीसदी की गिरावट आई है, लेकिन तीसरी बार इसने दूसरी तिमाही में 1 मिलियन का आंकड़ा पार किया है, जिसमें 1.06 मिलियन यूनिट की बिक्री हुई है।"
ओवरऑल इंडस्ट्री में ग्रोथ
SIAM के प्रेसिडेंट ने कहा कि भले ही PV और कमर्शियल व्हीकल ने 2023-24 की तुलना में 2024-25 की दूसरी तिमाही में कुछ गिरावट दर्ज की हो, लेकिन ओवरऑल इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री 2023-24 की दूसरी तिमाही की तुलना में 8.9 फीसदी की ग्रोथ के साथ 2024-25 की दूसरी तिमाही में मजबूत बना रहा। दोपहिया और तिपहिया सेगमेंट ने 12.6 फीसदी और 6.6 फीसदी की मजबूत ग्रोथ दर्ज करना जारी रखा।
पिछले महीने के दौरान, कुल टू-व्हीलर की बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 16 फीसदी बढ़कर 20,25,993 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 17,49,794 यूनिट थी। SIAM ने कहा कि कुल थ्री-व्हीलर की थोक बिक्री में सालाना आधार पर 7 फीसदी की वृद्धि देखी गई, जो सितंबर 2023 में 74,671 यूनिट की तुलना में 79,683 यूनिट हो गई।