Royal Enfield ने लॉन्च किया Guerrilla 450 बाइक, कीमत और फीचर्स समेत पूरी डिटेल

Royal Enfield Guerrilla 450 तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिनमें एनालॉग (2.39 लाख रुपये में), डैश (2.49 लाख रुपये) और फ्लैश (2.54 लाख रुपये) शामिल हैं। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इसे पांच कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा

अपडेटेड Jul 17, 2024 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
रॉयल एनफील्ड ने आज 17 जुलाई को अपनी नई बाइक Guerrilla 450 को लॉन्च कर दिया है।

दिग्गज कंपनी रॉयल एनफील्ड ने आज 17 जुलाई को अपनी नई बाइक Guerrilla 450 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस नए प्रीमियम रोडस्टर बाइक की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। Guerrilla 450 बाइक की टेस्ट राइड और रिटेल बिक्री 1 अगस्त 2024 से शुरू होगी। इसका मुकाबला हार्ले-डेविडसन X440, ट्रायम्फ स्पीड 400, बजाज पल्सर NS400Z और हीरो मैवरिक 440 जैसे बाइक्स से होगा।

Royal Enfield Guerrilla 450 में क्या है खास?

Guerrilla 450 शेरपा प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिस पर Himalayan 450 भी आधारित है। यह बाइक 452cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फोर-वॉल्व इंजन से लैस है, जो 8,000 आरपीएम पर 40 PS की अधिकतम पावर और 5500 आरपीएम पर 40NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है।


नया मॉडल तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिनमें एनालॉग (2.39 लाख रुपये में), डैश (2.49 लाख रुपये) और फ्लैश (2.54 लाख रुपये) शामिल हैं। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इसे पांच कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। यह Himalayan 450 के समान ट्रिपर नेविगेशन या फुल-TFT डैश के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ भी आता है।

Royal Enfield के CEO का बयान

रॉयल एनफील्ड के CEO बी गोविंदराजन ने कहा, "जब हमने शेरपा 450 प्लेटफॉर्म के साथ शुरुआत की, तो हमने एक एडवेंचर टूरर और एक बेहतरीन रोडस्टर की कल्पना की, जो कि रॉयल एनफील्ड की तरह ही होगा। गुरिल्ला 450 बिल्कुल वैसा ही है, एक ऐसा रोडस्टर जो कैरेक्टर और कॉन्फिडेंस से भरा है।" उन्होंने बताया कि Guerrilla 450 को सिटी राइडिंग के साथ-साथ घुमावदार सड़कों पर वीकेंड की सवारी के लिए भी पूरी तरह से तैयार किया गया है।

विदेशी बाजारों के लिए इसे लैटिन अमेरिकी बाजारों में रॉयल एनफील्ड GRR 450 कहा जाएगा। कंपनी ने बताया कि इसकी कीमत ब्रिटेन में £4850 और जर्मनी में €5,290 MSRP होगी, और पूरे यूरोप में अगस्त के मध्य से इसकी रिटेल बिक्री शुरू होगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #Auto

First Published: Jul 17, 2024 4:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।