Skoda compact SUV : स्कोडा ऑटो इंडिया के नए मॉडल को बी-सेगमेंट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी इस कार को साल 2025 में लॉन्च करने जा रही है। इसकी कीमत 8 लाख से 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक पेट्रोल से चलने वाली यह एसयूवी टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon), हुंडई वेन्यू और मारुति ब्रेज़ा (Maruti Brezza) को सीधी टक्कर देगी।
सेगमेंट बी कारें में होती हैं ये खासियतें
सेगमेंट बी कारें आम तौर पर छोटी होती हैं जो बजट फ्रेंडली और फ्यूल एफिशिएंट होती हैं। इन कारों को उनके डिजाइन के कारण हैचबैक के रूप में भी जाना जाता है। ये सेगमेंट सी और डी कारों की तुलना में आकार में छोटे हैं और शहर में ड्राइविंग के लिए बेहतर माने जाते हैं।
स्कोडा ने पहले ही घोषणा कर दी है कि उसकी कॉम्पैक्ट एसयूवी उसी MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी, जिस पर Kushaq एसयूवी और Slavia सेडान को तैयार किया गया है। यह यूरोप के बाहर विकसित और भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया पहला प्लेटफॉर्म था।
एक अन्य सूत्र ने बताया कि स्कोडा की कीमत मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन आदि के मुकाबले बेंचमार्क की जाएगी। यह दुनिया में कंपनी की सबसे किफायती एसयूवी होगी। हालांकि, स्कोडा ऑटो इंडिया के प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी से इनकार कर दिया।
बिक्री दोगुनी करनी चाहती है कंपनी
स्कोडा ऑटो इंडिया ने हाल ही में अगले साल अपनी किफायती कीमत वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी के लॉन्च के साथ 2026 तक भारत में अपनी बिक्री दोगुनी करने की योजना की घोषणा की है। कंपनी का लक्ष्य 2026 में 100,000 कारें बेचने का है, जो 2023 में बेची गई कारों की तुलना में दोगुने से भी अधिक है।
स्कोडा ऑटो के CEO क्लाउस ज़ेलमर ने एक हालिया बयान में कहा कि भारत स्कोडा ऑटो की ग्लोबल ग्रोथ के लिए अहम है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ग्लोबल लेवल पर स्कोडा ऑटो के लिए सबसे आशाजनक ग्रोथ मार्केट है और देश कंपनी के अंतरराष्ट्रीय विस्तार में अहम भूमिका निभाएगा।