Tata Altroz का CNG वर्जन लॉन्च, शुरुआती कीमत 7.55 लाख रुपये, क्या है इसमें खास?

नई Tata Altroz CNG कार ट्विन-सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी से लैस है। लगेज एरिया के नीचे ट्विन सीएनजी सिलिंडर को रखा गया है। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि ट्विन-सीएनजी सिलेंडर संरक्षित वॉल्व और पाइप के साथ लगेज एरिया के नीचे स्थित हैं, जिससे नुकसान का जोखिम कम हो जाता है

अपडेटेड May 22, 2023 पर 5:09 PM
Story continues below Advertisement
कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी Tata Motors ने आज सोमवार को अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz का CNG वर्जन लॉन्च कर दिया है।

कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी Tata Motors ने आज सोमवार को अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz का CNG वर्जन लॉन्च कर दिया है। नई Tata Altroz CNG की शुरुआती कीमत 7.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी के एक बयान के मुताबिक Altroz iCNG के 6 वेरिएंट पेश किए जाएंगे। इन सभी वेरिएंट्स की कीमत 7.55 लाख रुपये से लेकर 10.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। नई Tata Altroz CNG कार ट्विन-सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी से लैस है। लगेज एरिया के नीचे ट्विन सीएनजी सिलिंडर को रखा गया है।

फीचर्स समेत अन्य डिटेल

टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि ट्विन-सीएनजी सिलेंडर संरक्षित वॉल्व और पाइप के साथ लगेज एरिया के नीचे स्थित हैं, जिससे नुकसान का जोखिम कम हो जाता है। इस कार में इसमें वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरिफायर जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं। अन्य प्रीमियम फीचर्स में प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, आर16 डायमंड कट अलॉय व्हील, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 8-स्पीकर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं।


सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एक माइक्रो-स्विच है जो फ्यूल भरते समय कार को बंद रख सकता है। इसके अलावा एक "थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन" फीचर भी दिया गया है। यह इंजन को सीएनजी सप्लाई में कटौती कर सकती है और वातावरण में गैस छोड़ सकती है, जो कि सुरक्षा बढ़ाने वाला है।

कंपनी का बयान

Tata Motors को उम्मीद है कि Altroz iCNG अपनी 'न्यू फॉरएवर' रेंज को मजबूत करेगी और अपने पैसेंजर कार बिजनेस में ग्रोथ को बनाए रखेगी। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा कि कार बायर्स तेजी से वैकल्पिक ईंधन का विकल्प चुन रहे हैं क्योंकि वे किफायती और साथ ही इको-फ्रेंडली मॉडल की तलाश कर रहे हैं और इसी वजह से सीएनजी को बड़े पैमाने पर पसंद किया जा रहा है। टाटा मोटर्स ने पिछले साल जनवरी में टियागो और टिगोर का सीएनजी संस्करण उतारा था।

Shubham Thakur

Shubham Thakur

First Published: May 22, 2023 5:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।