Credit Cards

Tata Motors डेवलप कर रही है नया पेट्रोल इंजन, Harrier और Safari में किया जाएगा इस्तेमाल

शैलेश चंद्रा ने कहा कि Tata Motors ने केवल डीजल पावरट्रेन पर फोकस किया है, क्योंकि उस सेगमेंट में हर साल करीब दो लाख यूनिट का 80 फीसदी बाजार डीजल पर निर्भर है। इस सेगमेंट में हैरियर और सफारी आती हैं। टाटा मोटर्स ने पिछले हफ्ते हैरियर और सफारी के नए मॉडल पेश किए थे

अपडेटेड Oct 22, 2023 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
टाटा मोटर्स (Tata Motors) एक नया पेट्रोल पावरट्रेन डेवलप कर रही है।

कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) एक नया पेट्रोल पावरट्रेन डेवलप कर रही है जिसका इस्तेमाल उसके प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) हैरियर (Harrier) और सफारी (Safari) में किया जाएगा। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी। ये मॉडल अभी दो लीटर डीजल इंजन के साथ आते हैं। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा कि इंजन बनाया जा रहा है और आगे चलकर इसे दो मॉडलों में पेश किया जाएगा।

टाटा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर का बयान

शैलेश चंद्रा ने कहा कि कंपनी ने केवल डीजल पावरट्रेन पर फोकस किया है, क्योंकि उस सेगमेंट में हर साल करीब दो लाख यूनिट का 80 फीसदी बाजार डीजल पर निर्भर है। इस सेगमेंट में हैरियर और सफारी आती हैं। चंद्रा ने कहा, "हमारा शुरुआत में डीजल पर फोकस एक साधारण कारण से गया कि इस एसयूवी सेगमेंट के लिए दो लाख यूनिट के बाजार का 80 फीसदी मूल रूप से डीजल है, जिसका मतलब है कि ग्राहक इसके बेहतर ‘टॉर्क’ प्रदर्शन के कारण डीजल को पसंद करते हैं।"


1.5 लीटर GDI इंजन पर काम कर रही है कंपनी

मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि कंपनी 1.5 लीटर GDI इंजन पर काम कर रही है। काम प्रगति पर है। इसे उचित तरीके से विकसित किए जाने की जरूरत है और इसके अलावा प्रोडक्ट को इंजन के साथ इंटीग्रेट करना होगा। चंद्रा ने कहा, "इसके अलावा हम क्षमता निर्माण पर भी काम कर रहे हैं। यह (पेट्रोल इंजन) थोड़ा दूर है लेकिन यह आने वाला है।"

टाटा मोटर्स ने पिछले हफ्ते क्रमशः 15.49 लाख रुपये और 16.19 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ हैरियर और सफारी के नए मॉडल पेश किए थे। हैरियर और सफारी के इन अपडेटेड वर्जन को ग्लोबल NCAP से टॉप सेफ्टी रेटिंग मिली है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।