Tata Motors Discount Offer: EV पर 3 लाख रुपये तक की भारी छूट, ये है Tiago, Punch और Nexon की लेटेस्ट प्राइस

Tata Motors ने टाटा टियागो की कीमत में 40,000 रुपये, टाटा पंच की कीमत में 1.2 लाख रुपये और टाटा नेक्सन की कीमत में 3 लाख रुपये तक की कटौती की है। टाटा मोटर्स ने कहा कि इस कदम से देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को मेनस्ट्रीम में लाने और अपनाने में तेजी लाने में मदद मिलेगी

अपडेटेड Sep 10, 2024 पर 10:55 PM
Story continues below Advertisement
Tata Motors Discount: त्योहारी सीजन में अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

Tata Motors Discount: त्योहारी सीजन में अगर आप नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों के दाम घटा दिए हैं। कंपनी ने Tiago, Punch और Nexon के EV वेरिएंट की कीमतों में 3 लाख रुपये तक की कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने आज 10 सितंबर को अपने 'फेस्टिवल ऑफ कार' कैंपेन के तहत यह निर्णय लिया। हालांकि, ध्यान रहे कि कंपनी का यह ऑफर 31 अक्टूबर तक ही वैलिड रहेगा।

Tiago, Punch और Nexon अब कितने में मिलेंगी?

रिपोर्ट के अनुसार ऑटोमोबाइल फर्म ने टाटा टियागो की कीमत में 40,000 रुपये, टाटा पंच की कीमत में 1.2 लाख रुपये और टाटा नेक्सन की कीमत में 3 लाख रुपये तक की कटौती की है। टाटा मोटर्स ने कहा कि इस कदम से देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को मेनस्ट्रीम में लाने और अपनाने में तेजी लाने में मदद मिलेगी।


कंपनी ने कहा कि कटौती के बाद टाटा टियागो EV की कीमत अब 7.99 लाख रुपये से शुरू होगी, जबकि पंच ईवी की कीमत 9.99 लाख रुपये होगी। टाटा ग्रुप की कंपनी ने एक बयान में कहा कि ऑफर के साथ पॉपुलर नेक्सन ईवी की कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होगी।

इसके अलावा, कंपनी ने घोषणा की कि ग्राहक देश भर में 5500 से अधिक टाटा पावर चार्जिंग पॉइंट्स में से किसी पर भी 6 महीने तक फ्री चार्जिंग का आनंद ले सकते हैं, जिससे "इंटर और इंट्रा-सिटी में यात्राएं किसी दिक्कत के बिना और कॉस्ट-फ्री हो जाएंगी।"

Tata Motors ने दाम घटाने पर क्या कहा?

टाटा मोटर्स ने कहा कि इस स्पेशल ऑफर के साथ वह लिमिटेड टाइम के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाले Nexon.ev की कीमतों को ICE मॉडल के बराबर ला रही है। कंपनी ने कहा, "इसके अलावा, Punch.ev और Tiago.ev पर त्योहारी ऑफर ने भी उनकी कीमतों को उनके ICE मॉडल के करीब ला दिया है।"

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवत्स ने कहा, "TATA.ev में हमारा एकमात्र उद्देश्य बाधाओं को तोड़कर और नियमित कार खरीदारों के लिए ईवी को अधिक सुलभ बनाकर ईवी को मेनस्ट्रीम में लाना है। इन खास, लिमिटेड पीरियड की कीमतों के साथ हम ईवी के लिए हाई एक्विजिशन कॉस्ट बैरियर को तोड़ रहे हैं, और ईवी की कीमतों को पेट्रोल और/या डीजल से चलने वाले वाहनों के समान बना रहे हैं।"

टाटा मोटर्स ने ICE वेरिएंट की कारों के दाम भी घटाए

9 सितंबर को ऑटोमेकर ने "फेस्टिवल ऑफ कार्स" कैंपेन के तहत अपनी ICE वेरिएंट की कारों और एसवीयू पर 2.05 लाख रुपये तक की छूट की भी घोषणा की थी। इसके तहत कंपनी ने टाटा टियागो पर 65,000 रुपये, टिगोर पर 30,000 रुपये और हैरियर पर 1,60,000 रुपये की कीमत में कटौती की घोषणा की। बयान के अनुसार यह ऑफर केवल 31 अक्टूबर तक वैलिड है। टाटा मोटर्स ने अगस्त में अपनी टाटा कर्व ईवी को 17.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं, इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किए गए ICE वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।