Get App

मारुति के बाद अब Tata Motors की कारें भी अप्रैल से होंगी महंगी, PV और इलेक्ट्रिक कारों की भी बढ़ेगी कीमत!

Tata Motors : टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि वह अप्रैल 2025 से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है, जिसमें इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल होंगी। यह इस साल दूसरी बार होगा जब कंपनी अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी

अपडेटेड Mar 18, 2025 पर 5:39 PM
Story continues below Advertisement
यह इस साल दूसरी बार होगा जब कंपनी अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी।

Tata Motors : अप्रैल में अगर आप बिजनेस या किसी अन्य परपज से टाटा मोटर्स के बस, ट्रक या कमर्शियल वाहन खरीदने का मन बना रहे है तो आपके बुरी खबर आई है। मारुति सुजुकी के बाद अब टाटा मोटर्स भी अप्रैल 2025 से पैसेंजर्स गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने को तैयार है। इसमें इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल होंगी। टाटा मोटर्स कीमतों में इस साल दूसरी बार बढ़ोतरी करने जा रही है।

अप्रैल 2025 से लागू होगी नई दरें

टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि वह अप्रैल 2025 से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है, जिसमें इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी शामिल होंगी। यह इस साल दूसरी बार होगा जब कंपनी अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी। कंपनी के मुताबिक, यह कदम बढ़ती प्रोडक्शन लागत को आंशिक रूप से संतुलित करने के लिए उठाया जा रहा है। हालांकि, टाटा मोटर्स ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होगी। मॉडल और वैरिएंट के आधार पर नए दाम अलग-अलग हो सकते हैं।


पहले भी हो चुकी है कीमतों में बढ़ोतरी

इससे पहले, जनवरी 2025 में, टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की वृद्धि की थी। कंपनी की मौजूदा कारों में हैचबैक टियागो से लेकर इलेक्ट्रिक गाड़ियां तक शामिल हैं, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 5 लाख रुपये से लेकर 25.09 लाख रुपये तक जाती है।इसी सोमवार को कंपनी ने बताया था कि वह अगले महीने से अपने कॉमर्शियल व्हीकल्स की कीमत में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। इसके अलावा, मारुति सुजुकी इंडिया ने भी घोषणा की है कि वह अपनी पूरी मॉडल रेंज की कीमतों में अप्रैल से 4 प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी।

वाहनों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से ग्राहकों पर इसका असर पड़ सकता है। ऐसे में जो लोग नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह कीमतें बढ़ने से पहले कार खरीदने का सही समय हो सकता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 18, 2025 5:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।