Tata Motors : कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी अपने पैसेंजर और इलेक्ट्रिक व्हीकल के दाम अगले साल जनवरी से बढ़ाने पर विचार कर रही है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि गाड़ियों के दाम में कितनी वृद्धि की जाएगी। बता दें कि इसके पहले ऑडी इंडिया और मारुति सुजुकी इंडिया ने भी अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा है।
टाटा मोटर्स के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा, "हम अगले साल जनवरी से अपने पैसेंजर और इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। किन वाहनों के दाम कितने बढ़ेंगे, इसकी घोषणा अगले कुछ सप्ताह में की जाएगी।’’ टाटा मोटर्स के वाहनों में हैचबैक कार टियागो से लेकर एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) सफारी तक शामिल हैं। इनकी कीमत 5.6 लाख रुपये से लेकर 25.94 लाख के बीच है।
मारुति सुजुकी इंडिया और ऑडी ने भी बढ़ाए दाम
आज 27 नवंबर को लग्जरी कार कंपनी ऑडी इंडिया और मारुति सुजुकी इंडिया ने भी अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। दोनों ही कंपनियां जनवरी 2024 से गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने जा रही हैं। ऑडी इंडिया ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में 2 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।