Credit Cards

Tata Motors : छोटे शहरों में EV की जबरदस्त डिमांड, बिक्री आउटलेट बढ़ाने की योजना बना रही है कंपनी

Tata Motors पैसेंजर व्हीकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने एनालिस्ट्स के साथ एक बातचीत में कहा कि EV की मांग अब देश के टॉप 20 शहरों से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा, अब इसकी मांग देश के अन्य हिस्सों की ओर बढ़ रही है… यह एक अच्छा संकेत है कि यहां से ईवी की बिक्री किस तरह बढ़ेगी

अपडेटेड Aug 06, 2023 पर 5:03 PM
Story continues below Advertisement
Tata Motors के एक टॉप अधिकारी ने कहा कि छोटे शहरों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग बढ़ रही है।

कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए टियर-2 और टियर-3 शहरों में बिक्री आउटलेट्स बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी के एक टॉप अधिकारी ने कहा कि इन जगहों से इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग बढ़ रही है। कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लगभग 19000 इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचे और वह आगे चलकर अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो के लिए एक अलग सेल्स इन्फ्रॉस्ट्रक्चर की स्थापना पर विचार कर रही है।

छोटे शहरों में बढ़ रही है EV की मांग

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने एनालिस्ट्स के साथ एक बातचीत में कहा कि EV की मांग अब देश के टॉप 20 शहरों से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा, "अब इसकी मांग देश के अन्य हिस्सों की ओर बढ़ रही है… यह एक अच्छा संकेत है कि यहां से ईवी की बिक्री किस तरह बढ़ेगी।”


Tiago EV को पसंद कर रहे हैं कस्टमर्स

चंद्रा ने कहा कि Tiago EV की पेशकश के साथ अब इसके बाजार में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि Tiago EV की 49 फीसदी से अधिक बिक्री अब टॉप 20 शहरों के अलावा अन्य शहरों से हो रही है।

क्या है कंपनी का प्लान

चंद्रा ने कहा, "इसलिए, हमने उन छोटे शहरों में अपने नेटवर्क का विस्तार शुरू किया है। इन शहरों में विस्तार करने के साथ ही हम सर्विस कैपिबिलिटी का निर्माण भी कर रहे हैं। साथ ही उन सर्विस स्टेशनों के लिए इंजीनियरों को ट्रेनिंग दी जा रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी ईवी शोरूम को मौजूदा बिक्री आउटलेट से अलग करने पर विचार कर सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।