Tesla : 8 अगस्त को हटेगा Robotaxi से पर्दा, एलॉन मस्क ने दी जानकारी

Tesla ने इस साल के अंत में अपनी लंबे समय से वादा की गई रोबोटैक्सी से पर्दा हटाने की योजना बनाई है। बता दें कि इलेक्ट्रिक कार कंपनी कमजोर बिक्री और सस्ते चीनी ईवी से कंपटीशन से जूझ रही है। Robotaxi बिना स्टीयरिंग व्हील के चलने वाली पहली सेल्फ ड्राइविंग कार होगी

अपडेटेड Apr 06, 2024 पर 6:10 PM
Story continues below Advertisement
इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) 8 अगस्त को अपनी नई कार Robotaxi से पर्दा हटाएगी।

Robotaxi : इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) 8 अगस्त को अपनी नई कार Robotaxi से पर्दा हटाएगी। कंपनी के मालिक एलॉन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी दी है। टेस्ला ने कहा है कि उसके नेक्स्ट जनरेशन के व्हीकल प्लेटफॉर्म में एक सस्ती कार और एक डेडिकेटेड रोबोटैक्सी दोनों शामिल होंगे। मस्क के शुक्रवार के ट्वीट से संकेत मिलता है कि रोबोटैक्सी को सस्ती कार पर प्राथमिकता दी जा रही है, हालांकि दोनों को एक ही प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा।

टेस्ला इंक ने इस साल के अंत में अपनी लंबे समय से वादा की गई रोबोटैक्सी से पर्दा हटाने की योजना बनाई है। बता दें कि इलेक्ट्रिक कार कंपनी कमजोर बिक्री और सस्ते चीनी ईवी से कंपटीशन से जूझ रही है। Robotaxi बिना स्टीयरिंग व्हील के चलने वाली पहली सेल्फ ड्राइविंग कार होगी। इस कार से दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी। इसके साथ ही ये इलेक्ट्रिक कार होने से प्रदूषण कम होगा।

मस्क के ट्वीट के बाद न्यूयॉर्क में पोस्टमार्केट ट्रेडिंग में शेयरों में 5.1 फीसदी तक की तेजी देखी गई। इस साल शुक्रवार की समाप्ति तक टेस्ला का स्टॉक 34% गिर गया है। बता दें कि इसके चलते मस्क की संपत्ति में भी बड़ी गिरावट देखी गई। संपत्ति के मामले में मेटा प्लेटफॉर्म इंक के CEO मार्क जुकरबर्ग अब मस्क से आगे निकल चुके हैं। रॉयटर्स ने पहले शुक्रवार को रिपोर्ट दी थी कि कंपनी ने सस्ती व्हीकल की योजना को रद्द कर दिया है। हालांकि, मस्क ने रॉयटर्स के इस दावे का खंडन किया है।


टेस्ला ने पहली तिमाही में डिलीवर्ड व्हीकल की तुलना में 46,561 अधिक व्हीकल का प्रोडक्शन किया, जिसके चलते उसे कीमतों में कटौती करना पड़ा। अमेरिकी कंज्यूमर्स हाइब्रिड मॉडल के पक्ष में अधिक महंगे EV से दूर हो रहे हैं, जिससे कई कंपनियों को अपनी फ्लीट को इलेक्ट्रिफाई करने पर पुनर्विचार करना पड़ रहा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #Auto

First Published: Apr 06, 2024 6:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।