Tesla की कारों में इस खराबी से हो सकता है बड़ा हादसा, कंपनी ने वापस मंगाई 18 लाख से अधिक गाड़ियां

रिपोर्ट के मुताबिक Tesla की इन कारों में हुड के खुले होने को डिटेक्ट करने में सॉफ्टवेयर फेलियर का रिस्क है। हुड के पूरी तरह से खुलने पर ड्राइवर को रास्ता नहीं दिखने का खतरा है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। NHTSA ने कहा कि टेस्ला ने इस समस्या को ठीक करने के लिए एक ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है

अपडेटेड Jul 30, 2024 पर 4:42 PM
Story continues below Advertisement
इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने अमेरिका में 18 लाख से अधिक गाड़ियों को रिकॉल यानी वापस मंगाया है।

एलॉन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी Tesla ने अमेरिका में 18 लाख से अधिक गाड़ियों को रिकॉल यानी वापस मंगाया है। कंपनी ने हुड के खुले होने का पता लगाने में सॉफ्टवेयर फेलियर के रिस्क के कारण इन गाड़ियों को वापस मंगाने का निर्णय लिया है। आज 30 जुलाई को नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने यह जानकारी दी। इसके तहत जिन गाड़ियों को कंपनी ने रिकॉल किया है उनमें कुछ 2021-2024 मॉडल 3, मॉडल एस, मॉडल एक्स और 2020-2024 मॉडल वाई व्हीकल शामिल हैं।

Tesla की इन कारों में क्या है खराबी?

रिपोर्ट के मुताबिक Tesla की इन कारों में हुड के खुले होने को डिटेक्ट करने में सॉफ्टवेयर फेलियर का रिस्क है। हुड के पूरी तरह से खुलने पर ड्राइवर को रास्ता नहीं दिखने का खतरा है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। NHTSA ने कहा कि टेस्ला ने इस समस्या को ठीक करने के लिए एक ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है।


टेस्ला ने कहा कि ये व्हीकल मैग्ना क्लोजर्स कंपनी लिमिटेड द्वारा चीन में निर्मित हुड लैच से लैस थे। कंपनी ने कहा कि उसने मार्च में चीन में कुछ मॉडल 3 और मॉडल वाई व्हीकल में अनजाने में हुड खुलने की घटनाओं की जांच शुरू की, और लैच हार्डवेयर रिकवरी और इन-सर्विस व्हीकल इंस्पेक्शन शुरू किया।

इसके पहले भी Tesla ने किया है रिकॉल

इसके पहले दिसंबर 2023 में टेस्ला ने ऑटोपायलट टेक्नोलॉजी पर NTHSA द्वारा उठाई गई चिंताओं के कारण कई व्हीकल को रिकॉल किया था। इसके बावजूद जनवरी और अप्रैल 2024 के बीच टेस्ला से संबंधित 20 और दुर्घटनाएं सामने आई, जिसके कारण एक नई इनवेस्टिगेशन शुरू हुई। स्पॉटलाइट ऑन अमेरिका की रिपोर्ट में बताया गया है कि NHTSA कई बड़ी दुर्घटनाओं के बाद चिंताओं के कारण फोर्ड के ब्लूक्रूज ऑटोपायलट फंक्शन की भी जांच कर रहा है।

Cybertruck को किया गया 4 बार रिकॉल

टेस्ला ने स्टेनलेस स्टील से बने Cybertruck को 30 नवंबर को बिक्री के लिए आने के बाद से चार बार रिकॉल किया है। NHTSA द्वारा जून में पोस्ट किए गए डॉक्यूमेंट में घोषित नए रिकॉल में से प्रत्येक 11000 से अधिक ट्रकों को प्रभावित करता है। कंपनी ने कहा है कि फ्रंट विंडशील्ड वाइपर मोटर कंट्रोलर काम करना बंद कर सकता है क्योंकि इसमें बहुत अधिक इलेक्ट्रिकल करेंट जा रही है।

वाइपर खराब होने से विजिबिलिटी कम हो सकती है, जिससे दुर्घटना का जोखिम बढ़ सकता है। ऑस्टिन, टेक्सास की कंपनी का कहना है कि उसे इस समस्या के कारण किसी दुर्घटना या चोट के बारे में पता नहीं है। टेस्ला वाइपर मोटर को बिना किसी खर्चे के बदल देगी, जिसके बारे में मालिकों को 18 अगस्त को पत्र लिखकर सूचित किया जाएगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #Auto

First Published: Jul 30, 2024 4:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।