Toyota Innova Hycross Image Leaked: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) भारत में इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (Toyota Innova Hycross) रखा गया है। Toyota Innova Hycross 25 नवंबर (November 25) को भारत में लॉन्चिंग के लिए तैयार है। हालांकि, लॉन्चिंग से ठीक पहले Innova की आधिकारिक तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिसमें पचा चलता है कि यह MPV कैसी दिखेगी। लॉन्च से पहले ही कंपनी पूरे भारत में चुनिंदा डीलरशिप ने इस MPV की बुकिंग करनी शुरू कर दी है।
ग्राहक टोयोटा की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पसंद की कार का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। नई Toyota Innova Hycross (टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस) को 50,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर बुक किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, Toyota Innova की नई पीढ़ी 25 नवंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
Toyota Innova HyCross की फीचर्स
Toyota Innova HyCross में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री व्यू कैमरा, 7 एयरबैग्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर,ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जैसे फीचर्स को जोड़ा जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक Toyota Innova Hycross की लंबाई 4.7 मीटर होगी जिसके साथ 2,850 MM का व्हीलबेस मिलेगा। नेक्स्ट जेनरेशन इनोवा में काफी पावरफुल और बेहतर इंजन देखने को मिल सकता है।
लुक की बात करें तो Toyota Innova Hycross में काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें कोरोला क्रॉस और वेलॉज जैसी कारों की झलक दिखेगी। Innova Hycross में मौजूदा इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले बेहतर केबिन स्पेस और इंटीरियर के साथ ही कई खास खूबियां देखने को मिलेंगी, जो कि ड्राइविंग और कंफर्ट से जुड़ी होंगी।
Toyota Innova HyCross के इंजन की बात करें तो अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें 4 सिलेंडर वाला 2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दे सकती है। इसके साथ ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर और माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का विकल्प दे सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Innova Hycross सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आएगी और इसमें डीजल इंजन देखने को नहीं मिलेगा। कंपनी Innova Hycross को रियर व्हील ड्राइव की जगह फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है।
माना जा रहा है कि Innova Hycross में अडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) जैसी सेफ्टी से जुड़ी सुविधाएं देखने को मिल सकती है, जो कि मौजूदा समय में बेहद जरूरी हैं। वहीं, संभावित कीमत की बात करें तो Toyota Innova HyCross को 20 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।