Credit Cards

TVS और BMW मिलकर तैयार करेंगी पहला EV टू-व्हीलर CE-02, भारत में 2024 में होगा लॉन्च

TVS मोटर कंपनी के डायरेक्टर और CEO केएन राधाकृष्णन ने कहा कि CE-02 टीवीएस और बीएमडब्ल्यू द्वारा साथ मिलकर डिजाइन और डेलपल किया जाने वाला पहला प्रोडक्ट है। यह बाइक युवा कस्टमर्स पर फोकस्ड है और यह बिल्कुल यूनिक और अलग ईवी होगी

अपडेटेड Oct 07, 2023 पर 5:10 PM
Story continues below Advertisement
TVS मोटर कंपनी लिमिटेड और BMW Motorrad ने CE-02 से पर्दा हटा दिया है।

TVS मोटर कंपनी लिमिटेड और BMW Motorrad ने CE-02 से पर्दा हटा दिया है। दोनों ऑटोमोबाइल कंपनियों ने साथ मिलकर अपना पहला EV टू व्हीलर CE-02 डिजाइन और डेवलप करने का निर्णय लिया है। इसे भारत में साल 2024 में लॉन्च करने की तैयारी है। यह इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर TVS-BMW प्लेटफॉर्म से पहला EV 2-व्हीलर होगा जिसे दोनों कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म पर साथ मिलकर तैयार करेंगी। CE-02 की मैन्युफैक्चरिंग TVS द्वारा तमिलनाडु के होसुर स्थित प्लांट में की जाएगी।

टीवीएस मोटर कंपनी के CEO का बयान

टीवीएस मोटर कंपनी के डायरेक्टर और CEO केएन राधाकृष्णन ने कहा, "CE-02 टीवीएस और बीएमडब्ल्यू द्वारा साथ मिलकर डिजाइन और डेलपल किया जाने वाला पहला प्रोडक्ट है। यह बाइक युवा कस्टमर्स पर फोकस्ड है और यह बिल्कुल यूनिक और अलग ईवी होगी।"


BMW Motorrad के प्रमुख ने क्या कहा?

BMW Motorrad के प्रमुख मार्कस श्राम ने पुष्टि की कि CE-02 को अगले साल किसी समय भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसके लिए अभी तक कोई अंतिम तारीख या कीमत तय नहीं हुई है। श्राम ने कहा, "हम 2024 तक भारत में लॉन्च की उम्मीद कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "हम अगले साल वसंत ऋतु के आसपास यूरोप में CE-02 लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं, और हम भारत में बाइक के लिए बेहतर संभावनाएं देखते हैं।" उन्होंने कहा, "हम अभी भी भारत में लॉन्च के लिए फाइनल डिटेल पर चर्चा कर रहे हैं।"

दोनों कंपनियों ने साल 2013 में मिलाया हाथ

CE-02 का प्रोडक्शन टीवीएस और बीएमडब्ल्यू की हाई-प्रोफाइल पार्टनरशिप की 10वीं एनिवर्सरी पर शुरू हुआ है। दोनों ने साल 2013 में हाथ मिलाया था। तब से उन्होंने संयुक्त रूप से 5 सब-500 सीसी प्रोडक्ट्स का तैयार किया है, जिनमें BMW G-310 GS और BMW G-310 RR जैसे मॉडल शामिल हैं। इससे पहले शुक्रवार (6 अक्टूबर) को टीवीएस मोटर और बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भी 150,000वीं 310cc सीरीज बाइक को प्लेटफॉर्म से उतारा था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।